Advertisment

'बेबी…क्रिसमस गिफ्ट में मैं तुम्हें फ्रांस का...', जैकलीन फर्नांडिस के लवर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिया एक्ट्रेस को नयाब तोहफा

Sukesh chandrashekhar love letter to jacqueline: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस के मौके पर एक बार फिर एक लेटर भेजा है. जानिए इस बार सुकेश ने अपने प्यार के नाम क्या पैगाम भेजा है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-25T135533.616

सुकेश ने दिया जैसलीन को स्पेशल क्रिसमस तोहफा

Advertisment

Sukesh chandrashekhar love letter to jacqueline: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर ठग सुकेश चंद्रशेखर की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. सुकेश आए दिन जैकलीन फर्नांडिस के लिए जेल से लव-लेटर भेजता हैं और जमकर एक्ट्रेस पर प्यार लुटाता नजर आता है. ऐसे में सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन के लिए क्रिसमस पर लेटर लिखा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई है. इस लेटर में सुकेश जैकलीन के लिए काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को तोहफे में ऐसी चीज देने की बात कही है, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. 

सुकेश ने दिया एक्ट्रेस को स्पेशल तोहफा

सुकेश ने पहले तो लेटर में एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए उन्हें क्रिसमस की बधाई दी है. इसके बाद सुकेश ने बताया कि वह एक्ट्रेस को इस बार क्रिसमस पर बहुत का खास चीज गिफ्ट करने वाले हैं. सुकेश ने लिखा है- 'दूर रहने के बाद भी मुझे कोई तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से नहीं रोक सकता है. मेरी जान, तुम्हारे लिए मेरे पास बहुत ही स्पेशल क्रिसमस गिफ्ट है.'

MixCollage-25-Dec-2024-01-55-PM-3968

क्रिसमस पर जैकलीन का सपना किया पूरा

इसके आगे सुकेश ने लिखा है 'बेबी, तुम्हारा सांता, आज तुम्हारी ख्वाहिश को हकीकत में बदल रहा है. तुम्हारा क्रिसमस गिफ्ट, जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं, वह प्यार के देश 'फ्रांस' का 107 साल पुराना अंगूर का बाग है. जहां के बारे में तुमने कभी ख्वाब देखे थे. यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है, माइ लव. मुझे यकीन है कि तुम्हें यह पसंद आएगा.' वहीं लेटर में सुकेश ने जैकलीन से मिलने की बैचेनी का जिक्र भी किया है. उसने कहा कि 'मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर अंगूर की बाग के आस-पास घूमने के लिए बेचैन हूं. दुनिया को लग सकता है कि मैं क्रेजी हूं. हां मैं तुम्हारे प्यार में सचमुच क्रेजी हूं. मेरे बाहर आने तक इंतजार करो. दुनिया हमको साथ देखेगी.' सुकेश का जैकलीन के नाम भेजा ये पैगाम लोगों के बीच सुर्खियों बटोर रहा है. 

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस पति की वजह से गैर मर्द संग शारीरिक संबंध बनाने को हुईं मजबूर, खुद को समझने लगीं वैश्या

Entertainment News in Hindi Bollywood News जैकलीन फर्नांडीज latest-news money-laundering-case Jacqueline Fernandez हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Conman Sukesh Chandrashekhar Conman Sukesh Chandrashekhar new letter sukesh chandrashekhar case Conman Sukesh Sukesh Jacqueline connection
Advertisment
Advertisment
Advertisment