Actress faced halala: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन ब्रेकअप, तलाक से जुड़ी खबरें सामने आती रहती है. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि तलाक के बाद पति को वापस हासिल करने के लिए किसी एक्ट्रेस को गैर मर्द संग मजबूरन संबंध बनाना पड़ा हो. आज हम आपको एक ऐसी ही मशहूर एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें पति की वजह से किसी और संग सोना पड़ा था.
कौन हैं वो मशहूर एक्ट्रेस?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम मीना कुमारी हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा में ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाना जाता था. मीना कुमारी का नाम कभी हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस कि लिस्ट में शुमार था. मीना कुमारी ने काफी छोटी सी उम्र से परिवार को पालने के लिए फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं.
18 साल की उम्र में हुई शादी
देखा जाए तो मीना कुमारी का फिल्मी करियर को तो बेहद शानदार रहा लेकिन उनकी निजी जिंदगी बेहद दर्दनाक थी. उनकी जिदंगी में इतना दर्द था कि उन्होंने खुद की तुलना एक वैश्या से कर दी थी. दरअसल, मीना कुमारी का दर्द भरा समय उनकी शादी के बाद से शुरु हुआ था. उन्होंने फिल्ममेकर कमाल अमरोही से शादी की थी. शादी के वक्त मीना कुमारी 18 साल की थीं तो वहीं अमरोही 34 साल के थे. वहीं शादी के बाद अमरोही चाहते थे कि मीना फिल्मों में काम करना छोड़ थे. लेकिन मीना ने ऐसा करने से मना कर दिया.
पति ने गुस्से में दिया तलाक
मीना के मना करने पर अमरोही माने नहीं उन्होंने एक्ट्रेस पर जुल्म करना शुरू कर दिया इसको लेकर वह मीना कुमारी को मारने-पीटने लगे. वहीं दावा किया जाता है कि अमरोही ने इसी दौरान गुस्से में मीना कुमारी को 3 बार तलाक-तलाक कह दिया.हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और दोनों एक-दूसरे के पास वापस लौटना चाहते थे.
पति के लिए गैर मर्द संग हुईं हमबिस्तर
हालांकि आपको बता दें कि इस्लाम में कोई शख्स अपनी पत्नी को तलाक देता है तो और फिर दोबारा अगर उसी से निकाह करना चाहता है तो पत्नी को हलाला से गुजरना पड़ता है. यानि कि किसी दूसरे मर्द से शादी करके उसके साथ हमबिस्तर होना पड़ता है. ऐसे में मीना कुमारी को पति के पास वापस जाने के लिए मजबूरन किसी और के साथ सोना पड़ा.
खुद को समझने लगीं वैश्या
मीना कुमारी का निकाह जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह खां से हुई, जिसके बाद मीना को पति के प्यार को दोबारा पाने के लिए उनके साथ हमबस्तिर होना पड़ा. जिसके बाद ही उनका हलाला मुकम्मल हो पाया. हालांकि हलाला करना मीना कुमारी को जिंदगीभर चुभता रहा. उनके इस किस्से का जिक्र उनकी बायोग्राफी में भी किया गया है. जिसमें लिखा है- ये कौन सी जिंदगी है जोकि मजहब के नाम पर मुझे अपना शरीर सौंपना पड़ा. अगर मेरे साथ ऐसा हुआ मुझमें और वैश्या में क्या फर्क है. कहा जाता है कि मीना कुमारी को जिंदगी भर हलाला होने का गम सताता रहा. अपनी निजी जीवन से मीना कुमारी काफी परेशान थी जिसकी वजह से उन्हें शराब की लत लग गई और उनका लिवर खराब हो गया. महज 38 साल की उम्र में सन 1972 में एक्ट्रेस ने अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! 6वीं कक्षा की बच्ची को दिखाया प्राइवेट पार्ट, स्कूल के बाहर हुई छेडछाड़, लड़कों ने की हदें पार