Bollywood Actress: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है. खासकर उन लोगों के लिए जो विदेश से आते हैं और बॉलीवुड का सफर तय करते हैं. उनके लिए हिंदी बोलना मुश्किल होता है और फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जो श्रीलंका से भारत आईं और अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई. ये हसीना पूर्व मिस यूनिवर्स श्रीलंका भी रह चुकी हैं. लेकिन अपने काम से ज्यादा ये पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?
अगर आप इन्हें अबतक नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि ये श्रीलंकाई एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस हैं. जो 11 अगस्त को अपना 40वां बर्थडे (Jacqueline Fernandez Birthday) मना रही हैं. बहुत ही कम समय में एक्ट्रेस ने बी-टाउन में अपनी पहचान बनाई है. साल 2009 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि जैकलीन को पहचान ‘मर्डर 2’ से मिली. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ सुपरहिट फिल्में दी. लेकिन यहां हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. उनका नाम कइयों के साथ जुड़ चिका है.
प्रिंस से लेकर महाठग को किया डेट
जैकलीन फर्नांडीस 40 की हो गई हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि उनके कई अफेयर रह चुके हैं. एक्ट्रेस के पहले बॉयफ्रेंड एक प्रिंस बताए जाते हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जब जैकलीन इंडस्ट्री में आई थी तो वो बहरीन के प्रिंस शेख हसन बिन राशिद अली खलीफा (Prince Sheikh) के साथ रिलेशनशिप में थी. बाद में उनकी नजदीकियां डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) से बढ़ने लगी और उनकी और प्रिंस की राहें अलग हो गई. फिर जैकलीन ने साजिद खान को डेट किया हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं टिका. कहा जाता है कि सजिद के पोजेसिव नेचर की वजह से इनका ब्रेकअप हो गया.
महाठग से जगजाहिर है प्यार
वहीं, जैकलीन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ रहा है. दोनों का प्यार तो जगजाहिर है, इनकी पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. इनमें से एक कुछ फोटो में तो लव बाइट के निशान देखने को मिले थे. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. सुकेश इन दिनों जेल में हैं और वो एक्ट्रेस के लिए लव लैटर लिखते रहते हैं. सुकेश के केस में जैकलीन को भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थे. हालांकि जैकलीन हमेशा से सुकेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा है.
प्राइवेट आईलैंड की हैं मालकिन
आपको जानकर हैरानी होगी कि जैकलीन फर्नांडीस के पास खुद का एक प्राइवेंट आइलैंड है. एक्ट्रेस श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ के एक आइलैंड की मालकिन है. जैकलीन ने ये आइलैंड साल 2012 में खरीदा था. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपए खर्च किए थे. बात करें जैकलीन फर्नांडीज की नेटवर्थ ((Jacqueline Fernandez Net worth) की तो रिपोर्ट्स के अनुसार ये करीब 115 करोड़ रुपये है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन को हाइसफुल 5 में देखा गया था और अब वो वलकम टू जंगल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- जिस होटल में पिता धोता था प्लेटें, इस एक्टर ने उसी को खरीदकर अपने पापा को दिलाया था सम्मान