Birthday Special: कुछ लोगों को दौलत और शोहरत विरासत में मिलती है, जबकि कुछ को इसे पाने के लिए जमीन से आसमान तक का सफर तय करना पड़ता है. बॉलीवुड में कई सितारे हैं जिन्होंने अपने संघर्ष से सफलता हासिल की, लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कहानी सबसे अलग है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी की. जी हां, सुनील शेट्टी की कहानी सबसे अलग और प्रेरणादायक है. वो सिर्फ एक कामयाब एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेजोड़ इंसान, सफल बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. तो चलिए हम आपको आज सुनील शेट्टी के बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ बाते बताते हैं.
पिता करते थे होटल में काम
सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मैंगलोर जिले के मुल्की नाम के शहर में हुआ था. वो एक मिडिल क्लास तुलु भाषी परिवार से आते हैं. उनके पिता वीरप्पा शेट्टी बेहतर भविष्य की तलाश में मुंबई आए और जुहू के एक छोटे होटल में वेटर के तौर पर काम करने लगे. टेबल साफ करना, बर्तन धोना, ग्राहकों को खाना परोसना, यही उनकी दिनचर्या थी.
सुनील ने अपने पिता की मेहनत को बचपन से देखा और यही संघर्ष उनके जीवन का आधार बना. सालों बाद, जब सुनील ने खुद को स्थापित कर लिया, तो उन्होंने उसी होटल को खरीद लिया, जिसमें उनके पिता ने कभी काम किया था. 2013 में अपने शोरूम लॉन्च के दौरान उन्होंने ये किस्सा शेयर किया, जो आज भी लोगों के दिलों को छूता है.
बचपन, सपना और बिग बी से मुलाकात
सुनील शेट्टी का बचपन जुहू में बीता और वहीं से उनका फिल्मों के प्रति झुकाव बढ़ा. एक बार वो शूटिंग देखने गए, जहां अमिताभ बच्चन और जीनत अमान फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग कर रहे थे. सुनील बिग बी से मिलना चाहते थे, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया. वहीं जब एक्टर ने उन्हें देखा तो बुलाकर अपना नंबर भी दिया. हालांकि, सुनील ने कभी कॉल नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि ये सही नहीं होगा. इस किस्से को उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शेयर किया था.
फिल्मी करियर की शुरुआत और पहचान
1992 में फिल्म ‘बलवान’ से सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म हिट रही और उन्हें एक्शन हीरो के रूप में पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने ‘वक्त हमारा है’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘अंत’, ‘भाई’, ‘बॉर्डर’, ‘धड़कन’, ‘हेरा फेरी’, ‘मैं हूं ना’, जैसी कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया. वहीं 'धड़कन' में निभाया गया ग्रे शेड किरदार ‘देव’ आज भी याद किया जाता है, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड मिला. साथ ही ‘गोपी किशन’ में उनका डबल रोल और ‘हेरा फेरी’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आई.
निर्माता और ओटीटी स्टार
सुनील शेट्टी ने सिर्फ एक्टिंग तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने ‘रक्त’, ‘खेल’, ‘भागम भाग’ और ‘लूट’ जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया. साथ ही उन्होंने मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया. वहीं हाल के वर्षों में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. 2022 में वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में थलाइवन, और 2023 में ‘हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में एसीपी विक्रम चौहान के रोल में नजर आए और खूब सराहे गए.
ये भी पढ़ें: 'मुझे पागल कहकर कैद किया, जबरदस्ती दवाइयां दी', Faisal Khan ने Aamir Khan पर लगाए गंभीर आरोप