/newsnation/media/media_files/2025/03/16/KV49o9hEfxsWCVrploKg.jpg)
Image Source- Instant Bollywood Instagram
Jackie Shroff Viral Video: बॉलीवुड एक दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने विलन के किरदार से भी दर्शकों का दिल जीती है. जैकी श्रॉफ 68 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और स्टाइल देख लोग आज भी हैरान रह जाते हैं. एक्टर का लुक लोगों को बेहद पसंद आता है. वहीं, हाल ही में जैकी दादा रमजान इवेंट में पहुंचे थे. जहां उनके ऑल ब्लैक लुक देख लोग इंप्रेस हो गए. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शख्स से गुस्सा होते दिख रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है मामला?
जैकी श्रॉफ का वीडियो वायरल
एक्टर जैकी श्रॉफ का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्टर रमजान के मौके पर किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर चारों ओर से लोगों से घिरे हुए है. पहले तो वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैकी दादा अपने साथ खड़े शख्स के ऊपर गुस्सा कर रहे हैं. वीडियो में साफ तो कुछ सुनाई नहीं दे रहा है, लेकिन एक बार जैकी दादा ये कहते नजर आ रहे हैं- 'कल पैदा हुआ और मेरे को बोल रहा है.' एक्टर की इस बाद से तो साफ नजर आ रहा है कि वो सच में किसी बाद को लेकर गुस्सा हो गए. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बाद संभाली और फिर एक्टर ने भी नॉर्मल तरीके से रिएक्ट किया.
लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
जैकी दादा का वीडियो सामने आने के बाद लोग भी इसमें तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये उनके बोलने का तरीका है.' दूसरे ने लिखा- 'पूरा बॉलीवुड डरा हुआ है', तीसरे ने कहा कि वो गुस्से में नहीं हैं उनके बोलने का तरीका ही ऐसा है. वहीं, चौथे ने तो ये तक कह दिया कि उस शख्स को कोई भी बचाने नहीं आएगा, जिसके ऊपर जैकी श्रॉफ गुस्सा कर रहे हैं. एक्टर के करियर की बात करें तो वो हिंदी के अलावा, गुजराती, तमिल, तेलगु, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और उड़िया फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, एक्टर को आखिरी बार सीरीज चिड़िया उड़ में देखा गया था.
प्रियंका-अंकित ही नहीं, बिग बॉस के इन फेमस कपल्स का भी टूट चुका है रिश्ता
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का फैशन देख घूमा लोगों का दिमाग, यूजर्स ने किया ट्रोल