प्रियंका-अंकित ही नहीं, बिग बॉस के इन फेमस कपल्स का भी टूट चुका है रिश्ता

Bigg Boss Couple Breakup: बिग बॉस की फेमस जोड़ी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का ब्रेकअप हो गया है. ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस के घर में बने उन कपल्स के बारे में बताएंगे, जिनका रिश्ता टूट चुका है.

Bigg Boss Couple Breakup: बिग बॉस की फेमस जोड़ी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का ब्रेकअप हो गया है. ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस के घर में बने उन कपल्स के बारे में बताएंगे, जिनका रिश्ता टूट चुका है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
priyanka ankit

Image Source- Social Media

Bigg Boss Couple Breakup: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के घर में कई कपल बने हैं. कुछ का रिश्ता शादी तक पहुंचा है तो कुछ कि राहें अलग हो चुकी हैं. अब हाल ही में बिग बॉस 16 में नजर आए  प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के रिश्ते को लेकर खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सालों तक डेट करने के बाद अब कपल का ब्रेकअप हो गया. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया था. ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस के घर में बने उन  कपल्स के बारे में बताएंगे, जिनका रिश्ता टूट चुका है.

Advertisment

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta)

pa

बिग बॉस 16 में नजर आए प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता पहले अच्छे दोस्त थे. घर में दोनों अपना पूरा समय एक-दूसरे के साथ ही बिताते थे. लेकिन दोनों ने अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया.जिसके बाद उनके ब्रेकअप की खबर तेज हो गई है.

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल (Karishma Tanna-Upen Patel)

ku

‘बिग बॉस 8’ में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और एक्टर-मॉडल उपेन पटेल के बीच प्यार हो गया था. दोनों के बीच खूब रोमांस भी देखने को मिला था. हालांकि घर से बाहर आने के बाद कपल अलग हो गए.

आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना (Asim Riaz-Himanshi Khurrana)

ah

 ‘बिग बॉस 13’ मेंआसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना की जोड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया. लेकिन बाद में धर्म के चलते दोनों अलग हो गए.

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा (Mahira Sharma-Paras Chhabra)

pma

‘बिग बॉस 13’ में एक फेमस जोड़ी और बनी थी, एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार. सालों तक डेट करने के बाद कपल का भी ब्रेकअप हो गया.

शमिता शेट्टी और राकेश बापट (Shamita Shetty-Raqesh Bapat)

rsa

‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 2 में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने भी डेट करना शुरू कर दिया था. घर से बाहर आने के बाद भी कपल कई समय तक साथ रहे. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता टूट गया.

सारा खान और अली मर्चेंट (Sara Khan- Ali Merchant)

saa

‘बिग बॉस 4’ में सारा खान और अली मर्चेंट को प्यार हो गया था. यहां तक कि कपल ने घर के अंदर ही शादी कर ली थी. लेकिन फिर कपल बाहर आने के बाद अलग हुए और दोनों का तलाक हो गया.

ये भी पढ़ें- 'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए', 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुआ था ये हादसा, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bigg-boss latest entertainment news mahira sharma Ankit Gupta Priyanka Chahar Chaudhary Paras Chhabra मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment