Aaditi Pohankar Harrased Story: कई बार महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं, जिन्हें सुनकर शर्म आ जाती है. आम लड़कियों से लेकर कई बार ऐसी घटनाएं एक्ट्रेसेस के साथ भी हो जाती है. ऐसे में हाल ही में 'आश्रम 3' पम्मी पहलवान का रोल निभा रही एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने भी अपने साथ हुए एक इसी तरह के किस्से को शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे एक स्कूल के लड़के ने ट्रैन में उनके ब्रेस्ट पकड़ लिए थे. आइये आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ बताया है...
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए'
अदिति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैंने लोकल ट्रेन में सफर किया है और फर्स्ट क्लास में स्कूल ले लड़कों को आने की इजाजत थी.' उन्होंने बताया कि मैं बार को पकड़कर खड़ी थी. उस समय में 11वीं क्लास में थी और वीमेन कोच में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को आने दिया जाता था, जो स्कूल यूनिफॉर्म वाले होते थे. तो वहां पर एक लड़का खड़ा था और जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली, उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए.'
शिकायत करने पुलिस स्टेशन चली गई थीं एक्ट्रेस
इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस लड़के की शिकायत करने पुलिस स्टेशन तक करने चली गई थीं. अदिति ने कहा, 'मैं अगले स्टेशन पर उतर गई और पुलिस स्टेशन गई. पुलिस ने कहा कि अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या ज्यादा मैंने कहा कि मेंटली मुझे परेशान किया गया है. तो उन्होंने कहा कि अभी कहां ढूंढेंगे उसको.' एक्ट्रेस ने कहा, 'आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे कि वो लड़का वहीं खड़ा था जहां उसने मेरे साथ जो कुछ किया था और मैंने उसे पहचान लिया. मैंने कहा कि वो वहीं है, तो पुलिस ने पूछा कि तुम्हरे पास क्या सबूत है'?
इसके आगे अदिति ने कहा, 'मैंने कहा कि मैं आपको बता रही हूं कि उसने मेरे साथ जय किया है, मैं झूठ क्यों बोलूंगी. एक महिला कांस्टेब। रे साथ आई और उसने उस लड़के से पूछा कि इनको कुछ किया क्या? तो उसने कहा कि नहीं. फिर मैं उसपर जोर से चिल्लाई और मैंने उसे डरा दिया, क्योंकि वो एक छोटा लड़का था. मैं उससे 2-3 साल बड़ी थी. फिर उसने कहा कि हां, सॉरी सॉरी. तो मैंने उससे कहा किसी और के साथ करेगा तो उसने कहा नहीं.'
ये भी पढ़ें: AR Rahman Admit In Hospital: अचानक बिगड़ी दिग्गज सिंगर एआर रहमान की तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती