जैकी श्रॉफ ने इस एक्टर की मां के साथ की थी ऐसी हरकत, खूब पड़ी गालियां, अब हुआ खुलासा

Jackie Shroff Did This Thing With This Actor Mother: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्टर ने जैकी श्रॉफ को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.

Jackie Shroff Did This Thing With This Actor Mother: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्टर ने जैकी श्रॉफ को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jackie Shroff did this thing with Siddharth nigam mother on set actor  got abused lot by her

Jackie Shroff Did This Thing With This Actor Mother: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ अपने बिंदास अंदाज, टपोरी भाषा और मस्तीभरे नेचर के लिए जाने जाते हैं. वहीं अब एक्टर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, हाल ही में जैकी श्रॉफ को लेकर एक किस्सा सामने आया है, जिसमें एक एक्टर ने जैकी दादा को लेकर एक खुलासा किया है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Advertisment

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर सिद्धार्थ निगम ने जैकी श्रॉफ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जैकी दादा उनकी मां से फ्लर्ट किया था वो भी मजाक में. इस किस्से का खुलासा खुद सिद्धार्थ ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान किया, जिसमें उनकी मां भी साथ मौजूद थीं. 

क्या था पूरा मामला?

आपको बता दें कि ये वाकया उस समय का है जब आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘धूम 3’ की शूटिंग चल रही थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ और सिद्धार्थ निगम दोनों ही अहम भूमिका में थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने बताया, 'जैकी दादा ने मुझसे पूछा कि तुम्हारी मम्मी कहां हैं, तो मैंने कहा कि वो वहीं बैठी हैं. फिर उन्होंने मस्ती में कहा, ‘फोन नंबर बता, प्रैंक कॉल करेंगे.’ फिर उन्होंने कॉल कर कहा, 'हाय डार्लिंग...' इस पर मैंने तुरंत कहा, 'सर जो आप सोच रहे हैं वो वाली मम्मी नहीं हैं, ये यूपी वाली मम्मी हैं.'

इसके बाद जैकी श्रॉफ ने फोन पर कहा, 'हाय डार्लिंग, सुना है तू मुंबई आ गई है, अब बिना मिले जाएगी?' इस पर सिद्धार्थ की मां ने गुस्से में जवाब दिया, 'तेरी मां... कौन बोल रहा है साले तुझे'. तभी जैकी श्रॉफ ने अपनी असली पहचान बताते हुए कहा, 'डार्लिंग, मैं जैकी श्रॉफ बोल रहा हूं.' वहीं फैंस इस मजेदार घटना पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, जैकी श्रॉफ की पत्नी आएशा श्रॉफ ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए हंसने वाले इमोजी शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है संजय कपूर की पहली पत्नी? जो सौतन करिश्मा के भाई रणबीर कपूर को भी कर चुकी हैं डेट

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jackie Shroff siddharth nigam Jackie Shroff Did This Thing With This Actor Mother Jackie Shroff flirt with Siddharth Mother
Advertisment