नशे में धुत इस एक्टर ने एक्ट्रेस संग की थी ऐसी हरकत, हसीना को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम!

Bollywood Actor: आज हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी लाइफ में एक टाइम ऐसा आया था, जब उनके ऊपर एक हसीना संग जबरदस्ती करने का आरोप लगा था.

Bollywood Actor: आज हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी लाइफ में एक टाइम ऐसा आया था, जब उनके ऊपर एक हसीना संग जबरदस्ती करने का आरोप लगा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jackie (1)

Bollywood Actor

Bollywood Actor: बॉलीवुड में हर एक सुपरस्टार की कहानी के पीछे एक स्ट्रगल होता है. जिस मुकाम पर वो आज पहुंचे हैं, उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. लेकिन कई बार उनकी एक गलती उनका पूरा करियर खराब कर देती है. आज हम एक ऐसे ही दिग्गज स्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन लीड एक्टर के तौर पर उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार थे. हालांकि, बावजूद इसके फैंस इनकी एक्टिंग को आज भी पसंद करते हैं. लेकिन एक टाइम ऐसा आया था, जब इस एक्टर पर एक हसीना संग जबरदस्ती करने का आरोप लगा था. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.

Advertisment

 कौन है ये एक्टर

आज बात कर रहे हैं सबके फेवरेट जैकी श्रॉफ की, जो 1 फरवरी को अपना 68वां बर्थडे (Jackie Shroff Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. जितना दिलचस्प उनका स्टाइल और बोलचाल है, उतनी ही दिलचस्प उनकी लाइफ स्टोरी भी रही है. जैकी श्रॉफ ने साल 1982 में फिल्म स्वामी दादा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा आया था, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, ये किस्सा साल 1986 का है. जब जैकी श्रॉफ एक्ट्रेस  फराह नाज के साथ फिल्म ‘दिलजले’ में काम कर रहे थे. 

जैकी श्रॉफ ने की ऐसी हरकत!

तो हुआ यूं कि ‘दिलजले’ में काम करने के दौरान एक्टर के को-स्टार  डैनी के घर पार्टी रखी गई थी, जहां जैकी (Jackie Shroff) और फिल्म की अन्य कास्ट भी पहुंची थी. एक्ट्रेस फराह नाज पार्टी में अपनी छोटी बहन एक्ट्रेस तब्बू को लेकर आईं थी.  पार्टी में जैकी ने काफी ज्यादा शराब पी ली थी और शराब के नशे में उन्होंने तब्बू के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. इस बारे में फराह नाज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. हालांकि तब्बू (Tabu) ने आज तक इस मामले में कभी कुछ नहीं कहा है. कहा तो ये भी जाता है कि तब्बू ने इसके बार जैकी से साथ कभी फिल्मों में काम नहीं किया. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो तब्बू या फिर जैकी ही बता सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- ये क्यूट बच्चा CM को करना चाहता था डेट, कपूर खानदान की बेटी से होने वाली थी शादी, पिता थे सुपरस्टार, पहचाना क्या?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Tabu latest news in Hindi Jackie Shroff Jackie Shroff Birthday Wishes Jackie Shroff Birthday Jackie Shroff Bollywood
      
Advertisment