ये क्यूट बच्चा CM को करना चाहता था डेट, कपूर खानदान की बेटी से होने वाली थी शादी, पिता थे सुपरस्टार, पहचाना क्या?

Actor childhood photo: इस तस्वीर में नजर आ रहे छोटे से बच्चे को पहचाना क्या? ये बच्चा बाॅलीवुड के सुपरस्टार का बेटा है, जो कभी CM से शादी करना चाहता था. ये बच्चा बाॅलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुका है. आइए आपको बताते हैं इस मासूम के बारे में.

Actor childhood photo: इस तस्वीर में नजर आ रहे छोटे से बच्चे को पहचाना क्या? ये बच्चा बाॅलीवुड के सुपरस्टार का बेटा है, जो कभी CM से शादी करना चाहता था. ये बच्चा बाॅलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुका है. आइए आपको बताते हैं इस मासूम के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (62)

कौन है ये क्यूट सा बच्चा? (Photo: Social Media)

Actor childhood photo: बॉलीवुड स्टार्स अकसर किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच हाल ही में एक सुपरस्टार का एक्टर बेटा अपनी बचपन की एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. वैसे तो फैंस अपने पंसदीदा स्टार्स को किसी भी लुक में पहचान ही लेते हैं. लेकिन बात अगर इस तस्वीर में नजर आ रहे बच्चे की करें तो इसे पहचानने में एक बार को आप सब जरूर धोखा खा जाएंगे. 

Advertisment

कौन है ये क्यूट सा बच्चा?

बता दें कि तस्वीर में नजर आने वाला ये क्यूट सा बच्चा वो है, जिसके पापा बाॅलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं. ये बच्चा खुद कई फिल्मों में नजर आ चुका है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि मासूम सा दिखने वाला ये बच्चा तमिलनाडु की सीएम को डेट करना चाहते थे. वहीं करिश्मा कपूर से भी इन शादी होते-होते रह गई थी. अगर अब भी आप इस बच्चे को पहचान नहीं पाए तो आइए आपको इनका नाम बताते हैं. 

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

दरअसल, तस्वीर में नजर आ रहा ये क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि 70-0 के दशक के बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना हैं. अक्षय ने पिता विनोद खन्ना के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हिमालय पुत्र' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन पॉपुलैरिटी इन्हें 1999 में हिट फिल्म 'ताल' से मिली. इसके अलावा अक्षय ने ' 'बॉर्डर', ' रेस', 'दिल चाहता है', 'हलचल', 'हंगामा', 'गांधी माय फादर' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि अक्षय को पिता की तरह खास सफलता नहीं मिली. इन दिनों अक्षय फिल्म ‘छावा’ में औरगंजेब के रोल को लेकर चर्चा में हैं.  

CM को करना चाहते थे डेट

बता दें कि अक्षय खन्ना 49 साल के हैं. हालांकि इस उम्र में भी वह कुंवारे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर अक्षय खन्ना सीएम को डेट करना चाहते थे. जी हां, इस बात का खुलासा अक्षय ने खुद सिमी ग्रेवाल के चैट शो में किया था. उन्होंने बताया था कि वो तमिलनाडु की पूर्व सीएम और दिवंगत जे. जयललिता को डेट करना चाहते थे. अक्षय उन्हें काफी पसंद करते थे.  अक्षय खन्ना के मुताबिक जे. जयललिता की खूबियां उन्हें आकर्षित करती थी.

करिश्मा से होने वाली थी शादी

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय खन्ना का अफेयर कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा है. वह करिश्मा कपूर, तारा शर्मा को डेट कर चुके हैं. वहीं बताया जाता है कि विनोद खन्ना, करिश्मा को अपनी घर की बहू भी बनाना चाहते थे. उनकी रणधीर कपूर के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी. लेकिन करिश्मा की मां  बबीता को ये बात मंजूर नहीं थी. उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया और ये शादी होते-होते रह गई.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत का फिर टूटा घर बसाने का सपना, पाकिस्तानी लवर निकला बेवफा, शादी से किया मना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें akshaye khanna Akshaye Khanna news Akshaye Khanna Photo Akshaye Khanna Marriage Akshaye Khanna Karishma Kapoor Akshaye Khanna Vinod Khanna Akshaye Khanna Father Akshaye Khanna Border
      
Advertisment