'तेरे घर में ऐसा होगा तो कैसा लगेगा?', पंकज धीर की प्रेयर मीट में पपाराजी की इस हरकत पर भड़केJackie Shroff,

Jackie Shroff Angry on Paparazzi: जैकी श्रॉफ पंकज धीर की प्रेयर मीट से जाते वक्त पपाराजी पर गुस्सा हो गए और उनकी क्लास लगा दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Jackie Shroff Angry on Paparazzi: जैकी श्रॉफ पंकज धीर की प्रेयर मीट से जाते वक्त पपाराजी पर गुस्सा हो गए और उनकी क्लास लगा दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jackie Shroff Angry on paparazzi at Pankaj Dheer prayer meet video viral

Jackie Shroff Angry on Paparazzi

Jackie Shroff Angry on Paparazzi: ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले वरिष्ठ एक्टर पंकज धीर का हाल ही में 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं बीते दिन 17 अक्टूबर को उनकी प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर रोहित शेट्टी, जैकी श्रॉफ, सुरेश ओबेरॉय, शरत सक्सेना, मुकेश ऋषि, आदित्य पंचोली, ईशा देओल, पुनीत इस्सर और मुकेश खन्ना समेत कई कलाकार पहुंचे. इसके अलावा जॉनी लीवर, रंजीत, रमेश तौरानी, रजत बेदी और शीबा आकाशदीप भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो जैकी श्रॉफ का जो इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है. 

Advertisment

जैकी श्रॉफ की पपराजी से नाराजगी

दरअसल, पंकज धीर की प्रार्थना सभा के दौरान जैकी श्रॉफ ने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए पपराजी से शालीनता और सहानुभूति बनाए रखने की अपील की. ऐसे में जब एक पपराजी कैमरा लेकर ज्यादा नजदीक जाने की कोशिश कर रहा था, तो जैकी श्रॉफ ने उसे टोकते हुए कहा,
'तू समझदार है ना? तेरे घर में ऐसा होगा तो कैसा लगेगा? समझ रहा है ना?' अब जैकी श्रॉफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनके इस व्यवहार की सराहना कर रहे हैं. यूजर्स ने उनकी संवेदनशीलता की तारीफ करते हुए पपराजी को फटकार भी लगाई.

पंकज धीर का स्वास्थ्य और परिवार

पंकज धीर पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनके करीबी दोस्त और ‘महाभारत’ में दुर्योधन की भूमिका निभा चुके पुनीत इस्सर ने बताया कि पंकज धीर को पहले कैंसर से राहत मिल गई थी, लेकिन पिछले साल यह दोबारा लौट आया, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई. उन्होंने 15 अक्टूबर 2025 को अंतिम सांस ली. वो अपने पीछे पत्नी के अलावा बेटा निकितन धीर, बहू कृतिका सेंगर और पोती देविका को छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें: रेखा को देखकर इस एक्ट्रेस की पार्टी छोड़कर चले गए थे अमिताभ, बिग बी के दोस्त ने खुद सुनाया था ये किस्सा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Pankaj Dheer Pankaj Dheer Death Jackie Shroff video Jackie Shroff Angry on Paparazzi
Advertisment