New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/20/2Wr34YpornVlDWO4ohvx.jpg)
Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी का मानना है कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स फिल्मों की सफलता की गारंटी नहीं देते. उन्होंने उर्वशी रौतेला और सलमान खान का उदाहरण देते हुए ट्रेलर और कहानी को मुख्य कारण बताया.
Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी ने हाल ही में सोशल मीडिया फॉलोअर्स और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच के संबंध पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सिर्फ ज्यादा फॉलोअर्स होने से कोई गारंटी नहीं कि फिल्म हिट होगी.
फिल्म इंडस्ट्री में एक आम धारणा बन गई है कि अगर किसी अभिनेता या अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं, तो उनकी फिल्में भी उतनी ही बड़ी हिट होंगी. लेकिन जावेद जाफरी इस सोच से सहमत नहीं हैं. उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए उर्वशी रौतेला का जिक्र किया, जिनके 70 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बावजूद इसके, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतनी बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पातीं.
जावेद जाफरी ने कहा कि 'अगर किसी के 70-100 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि वही लोग थिएटर में टिकट खरीदने जाएंगे. अगर मान भी लें कि उर्वशी के 10 मिलियन यानी 1 करोड़ फॉलोअर्स ही उनकी फिल्म देखने चले जाएं और हर टिकट 250 रुपये का हो, तो फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ होना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होता. इससे साफ है कि सोशल मीडिया की चमक बॉक्स ऑफिस पर कारगर नहीं होती.'
उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की सफलता का असली आधार उसकी कहानी और ट्रेलर होता है. 'कोई भी फिल्म तभी चलेगी जब उसकी कहानी दमदार होगी और ट्रेलर लोगों को आकर्षित करेगा. रजनीकांत साहब को ही देख लीजिए, वह अपनी फिल्मों का प्रमोशन ज्यादा नहीं करते. फिर भी उनकी फिल्में हिट होती हैं क्योंकि लोग उनकी कहानी को पसंद करते हैं.'
जावेद जाफरी ने सलमान खान का उदाहरण देते हुए बताया कि "हर फिल्म के लिए 50 करोड़ की ओपनिंग संभव नहीं है. कुछ फिल्मों को 10-15 करोड़ की ओपनिंग मिलती है और कुछ को 50 करोड़ की. सबकुछ इस पर निर्भर करता है कि ट्रेलर और कहानी कितनी मजबूत है. सिर्फ प्रमोशन और स्टारडम से फिल्म नहीं चलती."
जावेद जाफरी के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वह जल्द ही जियोहॉटस्टार की नई वेब सीरीज़ ‘Oops Ab Kya’ में नजर आएंगे. यह शो मशहूर लैटिन अमेरिकन टेलीनोवेला 'Jane The Virgin' से प्रेरित है. इसमें उनके साथ श्वेता बसु प्रसाद और सोनाली कुलकर्णी भी अहम भूमिकाओं में होंगी. यह सीरीज़ 20 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: समय रैना की बढ़ी मुश्किल, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा दूसरा समन