इस एक्टर ने शुरु किया था देश का पहला डांस रिएलिटी शो, टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक किया काम

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर 4 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते है. एक्टर 61 साल के हो गए है. इन्होंने देश का सबसे पहला डांस रिएलिटी शो शुरू किया था. एक्टर अपने डांस मूव्स के अलावा अपनी एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
इस एक्टर ने शुरु किया था देश का पहला डांस रिएलिटी शो, टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक किया काम

एक्टर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने है. एक्टर पिछले 38 सालों से ज्यादा फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और कई किरदारों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. एक्टर के कुछ आईकॉनिक किरदार आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं.  बॉलीवुड की क्लासिक और ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज के लिए एक्टर जाने जाते है. एक बेमिसाल एक्टर और कॉमेडियन होने साथ ही जावेद एक बेहतरीन डांसर भी हैं. 

Advertisment

मल्टीटैलेंटेड से बनाई जगह

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जावेद जाफरी की. एक्टर 4 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे. एक्टर 61 साल के हो गए है. उन्होंने अपने मल्टीटैलेंटेड के जरिए बॉलीवुड में दमदार पहचान बनाई है. जावेद जाफरी इंडस्ट्री के उम्दा एक्टर रहे जगदीप जाफरी के बेटे हैं. उन्हीं से सीख कर जावेद ने भी एक्टिंग में कदम रखा था. लेकिन कभी भी उन्होंने काम के लिए उनके नाम का सहारा नहीं लिया.

इन फिल्मों से की शुरुआत

उन्होंने अपना करियर ‘मेरी जंग’फिल्म से शुरु किया था. उनकी इस फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आए थे. जावेद जाफरी ने अपने लंबे करियर में ‘ता रा रम पम’, ‘फायर’, ‘अर्थ’, ‘3 इडियट्स’, ‘डबल धमाल’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने टीवी में भी काम किया है. 

ये भी पढ़ें-  भजन मंडली में इस डांसर ने स्टेज पर लेटकर किया ऐसा डांस, तोड़ दी अश्लीलता की सारी हदें

शुरु किया था रिएलिटी शो

जावेद सिर्फ एक्टर ही नहीं काफी अच्छे डांसर भी है. उन्होंने देश का  सबसे पहला डांस रिएलिटी शो शुरू किया था. जावेद जाफरी के इस शो का नाम था ‘बूगी वूगी’.टीवी और फिल्मों में नाम कमाने के अलावा जावेद अपनी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं.एक्टर ने ‘ताकेशीज कैसल’ और ‘निंजा वॉरियर’ में अपनी हिंदी कमेंटरी से खूब फेम पाया था. एक्टर एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए की फीस जार्च करते हैं. वहीं रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 51 करोड़ है.

ये भी पढ़ें-  भजन मंडली में इस डांसर ने स्टेज पर लेटकर किया ऐसा डांस, तोड़ दी अश्लीलता की सारी हदें

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर बनेंगी नेता घराने की बहू, टी-शर्ट पर दिखी BF की फोटो

 

Bollywood News in Hindi hindi bollywood news Entertainment News एंटरटेनमेंट न्यूज Jaaved Jaaferi birthday latest bollywood news in hindi Entertainment Bollywood News बालीवुड न्यूज़ jaaved jaaferi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment