'मेरी भाषा के अधिक करीब होगा',मन्नारा चोपड़ा ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बात

मन्नारा चोपड़ा ने एक बातचीत के दौरान अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बात की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बार का काम उनकी हरियाणवी भाषा को अधिक महत्त्व देने वाला हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cvdvdv

Mannara Chopra Spills The Beans On Her Upcoming Project: 'बिग बॉस' से फेम हासिल करने वाली मन्नारा चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में बनी ही रहती हैं, जिसका रिलेशन कभी उनके पर्सनल लाइफ या प्रोफेशन से होता है या फिर वो अपने फैशन स्टेटमेंट की बदौलत ट्रेंड करती ही रहती हैं, जिसके कारण मन्नारा ने अपना एक अच्छा खासा फैन बेस तैयार कर लिया है. अब, मन्नारा ने अपने 'लाफ्टर शेफ्स' के अनुभव और आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर कुछ बात की है.

Advertisment

मन्नारा ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस 

एक बातचीत के दौरान मन्नारा ने अपने शो के एक्सपीरियंस के बारे में बात की और कहा 'लाफ्टर शेफ्स' के लिए शूटिंग करते हुए मुझे बहुत मजा आया, मुझे लगता है कि जब मैं इस प्लेटफार्म पर आई थी, तो मैंने अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए प्यार और सम्मान बनाए रखने की कोशिश की और यही सबसे बड़ी बात है क्योंकि जब आप कोई प्रोजेक्ट करते हैं, तो आपको प्रोजेक्ट के फॉर्मेट को समझना होता है, लेकिन साथ ही लंबे समय के बारे में भी सोचना होता है, मैंने शो में जितना भी समय बिताया, मैंने वहां सभी के लिए प्यार और सम्मान बनाए रखने की कोशिश की थी.'

'मेरी भाषा के अधिक करीब होगा'

आगे बात करते हुए जब मन्नारा से उनके आने वाले प्रोजेक्ट के विषय में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा 'दर्शक जल्द ही मुझे कुछ ऐसा करते हुए देखेंगे जो मेरी भाषा के अधिक करीब होगा.'

शो के बारे में 

शो से मन्नारा के बाहर होने के बाद, मेकर्स सीजन 1 से निया शर्मा को वापस ला रहे हैं, निया अपनी वापसी के साथ, शो में अपने पुराने साथी सुदेश लहरी के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं, दोनों ने पहले सीजन में एक मजेदार रिश्ता शेयर किया था जिसकी वजह से दोनों को फैंस से अपनी शानदार केमिस्ट्री के लिए काफी ज्यादा प्रेज किया गया था. इस शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक जैसे नामी कलाकार भी शामिल हैं, यह शो हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है.

ये भी पढ़ें:

mannara chopra Mannara Chopra big boss mannara chopra house mannara chopra news who is mannara chopra laughter chefs Laughter Chefs 2 Laughter Chefs Unlimited Entertainment Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment