/newsnation/media/media_files/2025/04/12/Yvow49xRDUAOx57SeINY.jpg)
Image Credit: Social Media
New Series & Films Releasing On Netflix This Week: ओटीटी पर कंटेंट देखने वालों के लिए हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम की जाती हैं, जो आपका भरपूर मनोरंजन करती है, डिफरेंट लैंग्वेजेज और जॉनर के बावजूद भी दर्शक आने वाले कंटेंट को बेहद उत्सुकता से देखते हैं. आपके आने वाले हफ्ते को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए नेटफ्लिक्स पर कई फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया जा रहा है, जिनके जरिए आपको क्राइम-सस्पेंस और कॉमेडी का ओवरलोडेड डोज मिलने वाला है.
'द ग्लास डोम'
अगर आपको सस्पेंस-ड्रामा देखना पसंद है तो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही वेब सीरीज ‘द ग्लास डोम’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती हैं. इसकी कहानी एक बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किडनैप हो जाती है और उसे छुड़ाने के लिए क्या स्टेप्स उठाये जाते हैं, या फिर क्या राज खुलते है, इस सीरीज का सबसे फैसिनेटिंग पार्ट है, जिसे आप 15 अप्रैल से देख सकते हैं.
'आई एम नॉट मेन्डोजा'
नेटफ्लिक्स पर एक और किडनैपिंग की कहानी लेकर ‘आई एम नॉट मेन्डोजा’ आ रही है, इस फिल्म की कहानी में एक लड़का किडनैप हो जाता है, जिसकी वजह उसका चेहरा किसी दूसरे शख्स से मिलना बताई जाती है, जिसके कारण उसकी एक अंजान लड़की से शादी हो जाती है, इसके बाद कहानी का आगे का फोकस उस शख्स को शादी से छुड़ाने और उसके हमशकल की मिस्ट्री को सॉल्व करने पर आधारित हैं. इस फिल्म को आप 16 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'इस्तांबुल इनसाइक्लोपीडिया'
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘इस्तांबुल इनसाइक्लोपीडिया’ रिलीज हो रही है, इस फिल्म को 17 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा जिसकी कहानी एक यंग लड़की पर है, जो अपने दोस्त के साथ एक मजेदार ट्रिप पर निकलती है, इस दौरान उसे कई चीजों का सामना करना पड़ता है जिससे उसकी जान पर भी खतरा मंडराने लग जाता है.
'आई हॉस्टेज'
इस हफ्ते क्राइम-सस्पेंस की डोज देने के लिए एक और कमाल की कहानी आ रही है, सच्ची घटनाओं पर बेस्ड ‘आई हॉस्टेज’ 18 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. यह फिल्म एक बुल्गारियाई व्यक्ति की कहानी है जो एक खतरनाक स्थिति में फंस जाता है जब एक हथियारबंद हमलावर स्टोर के लोगों को बंधक बना लेता है.
'बेबी मामा'
16 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘बेबी मामा’ रिलीज हो रही है, इस फिल्म की कहानी एक रईस लड़की पर आधारित है, जो मां बनने से पहले जानना चाहती है कि जिंदगी में आगे क्या बदलाव आएंगे, जिसके लिए वह कुछ मदर्स को हायर करती हैं ताकि वो उनके एक्सपेरिएंसेस को समझ कर अपनी लाइफ के सबसे खुशनुमा पल को आसानी से हैंडल कर पाए. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी, जो अब ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू कर रही है.
ये भी पढ़ें:
सांप का स्पर्म पीते हुए पकड़ी गई ये हसीना, वजह बताई ऐसी की लोगों को आने लगी घिन