Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक्ट्रेस और एक्स ब्यूटी क्वीन इशिका तनेजा इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है. इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह कर अब खुद को साध्वी ऐलान कर दिया है. अब वह धर्म की राह पर चल चुकी है. वह अब आध्यात्म और सनातन धर्म का प्रचार करेंगी. उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या वो भी ममता कुलकर्णी के बाद महामंडलेश्वर बनेगी.
इस फिल्म में आई थी नजर
इशिका 2017 में पॉपुलर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' में नजर आई थीं. इस फिल्म में कृति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर जैसे कलाकार अहम रोल में थे. फिल्म में इशिका के काम की भी खूब तारीफ हुई थी.
श्री लक्ष्मी बन चुकी हैं एक्ट्रेस
इशिका को साल 2016 में प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में इशिका को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था. इसके बाद 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब भी अपने नाम किया था. इसी बीच वह कुछ सामाजिक कार्यों में भी व्यस्त हो गईं थी और अब उन्होंने श्री लक्ष्मी बनकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, क्लासिकल डांस करती आई नजर
क्या महामंडलेश्वर बनेगी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो महाकुंभ में गंगा आरती करती नजर आ रही है. वहीं उनकी इस वीडियो पर फैंस का सवाल है कि क्या वो भी ममता कुलकर्णी की तरह महामंडलेश्वर बनेगी. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि वह एक्टिंग से दूर हो गई हैं, लेकिन अगर किसी फिल्म में उनको काम करने का मौका मिलेगा, जिसके जरिए सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है तो वह ऐसी फिल्मों में जरूर काम करेंगी.
ये भी पढ़ें- मां के साथ महाकुंभ पहुंचे साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, भगवा धोती में आए नजर
ये भी पढ़ें- जया प्रदा ने बेटे संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, योगी सरकार की व्यवस्था की तारीफ