/newsnation/media/media_files/2025/08/07/isha-koppikar-reveals-this-person-did-humiliated-on-her-front-everyone-actress-started-crying-2025-08-07-11-48-33.jpg)
Isha Koppikar News
Isha Koppikar News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साउथ इंडस्ट्री में अपने शुरुआती करियर से जुड़ा एक कड़वा अनुभव शेयर किया है. जी हां, उन्होंने बताया कि साउथ फिल्म के सेट पर एक कोरियोग्राफर ने उन्हें सिर्फ इसलिए अपमानित किया, क्योंकि उन्हें डांस नहीं आता था. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'फिल्म के सेट पर मेरी बेइज्जती की गई'
ईशा ने बताया कि ये उस समय की बात है जब उन्होंने अपना करियर शुरू ही किया था और वो बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साउथ फिल्मों में काम कर रही थीं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'साउथ की एक फिल्म के सेट पर मेरी बेइज्जती की गई. जब मैं सेट पर होती थी, तो खूब डांस होता था. आप जानते हैं कि साउथ के डांस आसान नहीं होते. मेरी पहली फिल्म में कोरियोग्राफर ने मुझे सबके सामने कहा कि ये बॉलीवुड से लड़कियां आती हैं, पता नहीं क्यों इन्हें लिया जाता है. कुछ आता ही नहीं इन्हें. उसने कहा- डांस नहीं आता तो यहां क्यों आई हो?'
ईशा ने बताया कि उस वक्त उन्हें बहुत अपमानित महसूस हुआ और वो अपने मेकअप रूम में जाकर रो पड़ीं. लेकिन उन्होंने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया और खुद से वादा किया कि वो अगली बार डांस सीखकर ही सेट पर लौटेंगी.
'खल्लास' गाने से बनी रातोंरात स्टार
इसके बाद ईशा ने सरोज खान के असिस्टेंट से डांस की ट्रेनिंग लेना शुरू की. उन्होंने घर पर ही सरोज खान की कोरियोग्राफी को सीखना शुरू किया. इसी मेहनत का नतीजा था कि 'खल्लास' गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस गाने के बाद वो 'खल्लास गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं.
'फिजा' फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू
ईशा कोप्पिकर ने साउथ की तमिल और तेलुगू फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में बॉलीवुड फिल्म 'फिजा' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. हालांकि, इस फिल्म में उनका रोल छोटा था और मुख्य भूमिकाओं में करीना कपूर और ऋतिक रोशन थे.
ईशा ने कई हिंदी फिल्मों और गानों में काम किया, लेकिन बीते कुछ वर्षों से वो बॉलीवुड से दूर हैं. हालांकि, 2024 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'ऐलान' में काम किया. इसके अलावा वो 'दहनम' और 'फिक्सर' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने सेट पर की थी ऐसी हरकत, देखकर चौंक गई थीं एक्ट्रेस, अब सालों बाद किया रिवील