Esha Deol on Relationship With Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल, जिन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ लिंक-अप की अफवाहों पर रियेक्ट करते हुए इन रूमर्स को हमेशा के लिए शांत कर दिया है.
ईशा देओल और अजय देवगन
ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया 'उस समय मेरा नाम मेरे कई को-स्टार्स के साथ जोड़ा गया था, कुछ सच हो सकते हैं, लेकिन कई सच नहीं थे, उस वक्त सब मुझे अजय देवगन के साथ जोड़ने की कोशिश भी कर रहे थे, अजय के साथ मेरा रिश्ता बहुत खूबसूरत और अलग है, जो एक-दूसरे के लिए सम्मान, प्यार और प्रशंसा से भरा है, पर मेरे लिए ये बहुत अजीब था, उस वक्त बहुत साडी फेक स्टोरीज को फैलाया गया था, शायद इसलिए क्योंकि हम उस समय एक साथ कई फिल्में कर रहे थे, और इंडस्ट्री में एक पॉपुलर ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में पहचाने जाते थे.
अजय देवगन और ईशा देओल की फिल्म्स
2000 के दशक में ईशा देओल एक बहुत चर्चित एक्ट्रेस बन चुकी थीं, इस दौरान उन्होंने अजय देवगन के साथ कई फिल्मों में काम किया था जिनमें, 'युवा', 'मैं ऐसा ही हूं, 'कैश', 'काल' और 'इंसान' जैसी फेमस फिल्में शामिल हैं. ईशा और अजय ने काफी साल बाद एक साथ जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में साथ नजर आए थे, जिसमें राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी भी सपोर्टिंग रोल्स के तौर पर मौजूद थे.
ईशा देओल के बारे में
ईशा इस वक्त आने वाली फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के प्रमोशनल कैंपेन में लगी हुई हैं जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और सुशांत सिंह मुख्य भूमिकाओं में अपना रोल अदा कर रहे हैं, ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में लगेगी.
ये भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल और धनश्री के डिवोर्स की बात हुई कन्फर्म, इस तारीख को होना है कोर्ट में पेश