'गोविंदा ने मेरे बच्चों को', पति से नाराज सुनीता आहूजा? एक्टर पर भड़ास निकालते हुए कह डाली इतनी बड़ी बात

Govinda wife Sunita ahuja statement : गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बार गोविंदा को लेकर कुछ ऐसी बात कही है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

Govinda wife Sunita ahuja statement : गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बार गोविंदा को लेकर कुछ ऐसी बात कही है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New dv dfProject (42)

सुनीता ने गोविंदा को लेकर कही ये बात

Govinda wife Sunita ahuja statement: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) से ज्यादा चर्चा में तो उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) रहती हैं. 
सुनीता आहूजा आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि जबसे उनके और गोविंदा के अलवाग की अफवाहें उड़ी है, तबसे सुनीता आहूजा ज्यादा ही खबरों में रहती हैं. आए दिन गोविंदा की पत्नी इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे बयान देती हैं, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ ही जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वह सुर्खियों में आ गईं.

Advertisment

गोविंदा के बेटे करने वाले हैं डेब्यू

दरअसल, गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. इसी बीच सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे के डेब्यू पर बात की है और कहा कि उनके बेटे ने सबकुछ अपने दम पर किया है. इतना ही नहीं सुनीता ने अपने पति गोविंदा को लेकर भी बात की और कहा कि उन्होंने अपने बच्चों का करियर बनाने में कोई मदद नहीं की.  

सुनीता ने गोविंदा को लेकर कही ये बात

सुनीता बोलीं- 'मेरे बच्चे सेल्फ मेड हैं. हर किसी का गॉडफादर होता है. लेकिन मेरे बच्चों का कोई गॉडफादर नहीं है. उनके पास सिर्फ फादर है. मेरे बच्चों के पिता उनके लिए किसी को फोन नहीं करते. शायद उनकी सोच कुछ और होगी. लेकिन गोविंदा ने मेरे बच्चों को सपोर्ट नहीं किया. सुनीता ने आगे कहा कि- मेरे बेटे ने गोविंदा का बेटा होने का बावजूद 84 ऑडिशन दिए हैं. उसे इतने ऑडिशन देने की जरूरत भी नहीं थी. लेकिन फिर मैंने बेटे से कहा कि ठीक है. जितनी भी कड़ी मेहनत करोगे, इसका फल तुम्हें एक दिन जरूर अच्छा ही मिलेगा. तू सुपरस्टार बनके रहेगा.'

बच्चों पर है गर्व- सुनीता

सुनीता ने आगे कहा कि 'टीना आज भी अपनी शर्तों पर काम कर रही है. वो पंजाब में अच्छा टॉक शो कर रही है. वहीं, यशवर्धन ने फिल्म साइन की है. वो काफी अच्छा कर रहा है. 'मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस करती हूं कि आज मेरे दोनों बच्चे बिना किसी के सपोर्ट के अपने पैरों पर खड़े हैं. गोविंदा ने भी अपने दम पर करियर बनाया था. शायद बच्चों के लिए भी वो यही चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें- इधर विराट ने लिया संन्यास, उधर प्रेमानंद महाराज को देखते ही अपने आंसू रोक नहीं पाईं अनुष्का शर्मा, पूछ लिया ये सवाल

tina ahuja yashvardhan ahuja debut yashvardhan ahuja Entertainment News in Hindi latest entertainment news Govinda Wife Sunita Ahuja Video Viral sunita ahuja controversy Govinda wife Sunita Ahuja Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Govinda And Sunita Ahuja Sunita Ahuja
Advertisment