जहीर से शादी के बाद सोनाक्षी के मायके वालों ने बना ली है दूरी? दिवाली पर भी एक्ट्रेस नहीं दिखीं परिवार के साथ

Sonakshi Sinha Diwali: सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी. शादी के बाद ये उनकी पहली दिवाली है. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि एक्ट्रेस पहली दिवाली अपने मायके वालों के साथ मनाएगी, लेकिन फिलहाल वो दीपों का त्योहार पति जहीर संग अकेली ही मना रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-10-31T131848.438

. सोनाक्षी मना रहीं शादी के बाद पहली दिवाली

Sonakshi Sinha Diwali: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी को लव जिहाद तक कह दिया गया. वहीं इस शादी को लेकर सोनाक्षी के परिवार के साथ भी मनमुटाव देखने को मिला. 

Advertisment

शादी में नहीं शामिल हुए दोनों भाई

एक्ट्रेस की शादी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उनके पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा उनके इस फैसले से नाराज हैं और वह एक्ट्रेस की शादी में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में पत्नी संग शामिल होकर इन सभी खबरों को महज अफवाह करार दे दिया था. लेकिन शादी में सोनाक्षी के दोनों भाईयों का न आना कही न कही इस और इशारा करता है कि परिवार के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं. 

शादी के बाद से ही नहीं गई मायके

वहीं देखा जाए तो शादी के बाद अब तक सोनाक्षी एक बार भी अपने मायके नहीं गई हैं. ससुराल से उनका मायके केवल 25 मिनट की दूरी पर ही है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर के दी थी, जब सोनाक्षी को शादी के 13 दिन बाद मायके की याद आई थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता संग शादी की विदाई की कुछ तस्वीरें शेयर कर दिल को छू जाने वाला कैप्शन लिखा था. 

दिवाली पर भी मायके से बनाई दूरी

हालांकि मायके की इतनी याद आने के बाद भी वो अब तक अपने मायके 'रामायण' नहीं गई हैं. वहीं लोगों को उम्मीद थी कि एक्ट्रेस शादी के बाद पहली दिवाली मायके मनाने जरूर जाएंगी. लेकिन अफसोस फैंस की ये उम्मीद भी टूट गई. एक्ट्रेस दिवाली से पहले अपने पति जहीर संग कही बाहर जाने के लिए रवाना हुई. वहीं अब हाल ही में सोनाक्षी ने पति संग कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को दिवाली की बधाई दी है.  एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी दीवाली। हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी आप सबके लिए हमारी यही दुआ." अब इन तस्वीरों से साफ है कि सोनाक्षी अपने पति संग अकेले ही दिवाली मना रही हैं. वहीं ये बातें कही न कही इस और भी इशारा कर रही हैं कि जहीर से शादी करने के बाद उनके मायके वालों ने उनसे दूरी बना ली है. 

ये भी पढ़ें- वरुण धवन की प्रिंसेस का नाम है बेहद यूनिक, राहा-वामिका की तरह है खास मतलब

latest-news Shatrughan Sinha Sonakshi Sinha diwali Entertainment News in Hindi Bollywood diwali Zaheer Iqbal Bollywood News
      
Advertisment