क्या शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने खाया बीफ बर्गर, मुस्लिम पति जहीर ने किया इन दावों पर चौंकाने वाला खुलासा

Sonakshi Sinha viral video: मुस्लिम एक्टर से शादी करने वालीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे देख लोग ये कमेंट कर रहे हैं कि वह बीफ बर्गर खा रही हैं. इतना ही नहीं जब इसपर उनके पति ने सफाई दी तो उनके जवाब ने हर किसी को चौंका दिया.

Sonakshi Sinha viral video: मुस्लिम एक्टर से शादी करने वालीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे देख लोग ये कमेंट कर रहे हैं कि वह बीफ बर्गर खा रही हैं. इतना ही नहीं जब इसपर उनके पति ने सफाई दी तो उनके जवाब ने हर किसी को चौंका दिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-Jun-2025-03-40-PM-7220

सोनाक्षी ने खाया बीफ बर्गर?

Sonakshi Sinha viral video: 'राउडी राठौर', 'मिशन मंगल', 'कलंक' और 'भुज' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वालीं बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों का हिस्सा बनी ही रहती हैं. या ये भी कह सकते हैं कि जबसे सोनाक्षी ने मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की है, तबसे वह ज्यादा चर्चा में रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह उनका एक वीडियो है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जानिए क्या है माजरा?

सोनाक्षी ने खाया बीफ बर्गर?

Advertisment

दरअसल, 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा का बर्थडे था. ऐसे में इस खास मौके पर जहीर इकबाल ने अपनी लेडी लव के लिए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बर्गर खाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए जहीर ने एक प्यार भरा मैसेज लिखकर बताया कि 'इसके 2 घंटे बाद मैंने सोनाक्षी से शादी के लिए पूछा था. यह बिना अंगूठी के उनका आखिरी मील था.' अब सोनाक्षी के इसी वीडियो को देख लोग उन्हें ये कहकर ट्रोल करने लगे कि वह बीफ बर्गर (Beef Burger) खा रही हैं. एक यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा के वीडियो परकमेंट करते हुए लिखा-,'क्या वह बीफ खा रही हैं?', वहीं एक अन्य ने लिखा 'पक्का बीफ बर्गर खा रही है', एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मैं बहुत खुश हूं कि वह बीफ बर्गर खा रही हैं'.

जहीर इकबाल ने बताई सच्चाई

New Project - 2025-06-03T152819.435

हालांकि इन ट्रोल्स को जवाब देने के लिए जहीर इकबाल ने सामने आते हुए साफ किया कि सच्चाई क्या है. एक्टर ने एक यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा- 'परेशान मत हो. वेज बर्गर है.'इसी के साथ ही लोगों की बहस खत्म हो गई. पत्नी के लिए इस तरह छाल बनकर लोगों को जवाब देने उनके फैंस को काफी पसंद आया. जहीर के इस अंदाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि पिछले साल जून में सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल के साथ सिविल मैरिज की थी और एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. इंटर-रिलिजन मैरिज के कारण दोनों की शादी खूब चर्चा में रही था. 

ये भी पढ़ें- विभु राघव की कंकाल की तरह हो गई थी हालत, आखिरी वीडियो में एक्टर ने जताई थी ये इच्छा, सुनकर भर आएंगी आंखें

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha Sonakshi Sinha Birthday latest entertainment news Zaheer Iqbal sonakshi sinha troll zaheer iqbal sonakshi sinha Sonakshi Sinha eat beef burger
Advertisment