क्या 'हेरा फेरी 3' में वापसी कर रहे हैं बाबू भईया? सवाल पर परेश रावल ने दिया ये जवाब

Paresh Rawal On Hera Pheri 3: एक बार फिर परेश रावल 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

Paresh Rawal On Hera Pheri 3: एक बार फिर परेश रावल 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Is Paresh Rawal returning in Hera Pheri 3 you will shock Babu Bhaiya answer

Paresh Rawal On Hera Pheri 3

Paresh Rawal On Hera Pheri 3: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर इन दिनों जमकर हलचल मची हुई है.वहीं इस हलचल का केंद्र बने हैं फिल्म में बाबूराव का यादगार किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल. पहले खबर आई कि वो हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे, लेकिन फिर अचानक उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया. इसके बाद अक्षय कुमार की टीम की ओर से परेश रावल को लीगल नोटिस भेजे जाने की भी खबरें सामने आईं.  

Advertisment

फैन ने की परेश रावल से ये अपील

ऐसे में अब एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परेश रावल से भावुक अपील की कि वह फिल्म में वापसी करें. फैन ने लिखा, 'सर, प्लीज़ थोड़ा सोचिए. दोबारा हेरा फेरी में मूवी को जॉइन करने के लिए. आप इस फिल्म के हीरो हैं.'

परेश रावल ने दिया ये जवाब 

वहीं इस पर परेश रावल ने जवाब दिया, 'नहीं, हेरा फेरी में पहले से ही तीन हीरो हैं.' ऐसे में अब उनके इस जवाब ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. लोगों ने माना कि परेश रावल ने खुद को, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को मिलाकर तीन हीरो की बात की है. इस कमेंट ने फैंस के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं.

'बाबूराव के बिना अधूरी है तिकड़ी'

अब परेश रावल के इस जवाब पर लगातार फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वो तीन हीरो आपके बराबर नहीं हैं सर.' दूसरे ने लिखा, 'मोटाभाई, मुझे आपका स्टैंड पसंद आया. आपने अपनी प्रोफेशनल रेप्यूटेशन को ऐसे ही बनाए रखा है.' एक और फैन ने भावुक अपील करते हुए कहा, 'सर, हेरा फेरी 3 बिना आपके सोचना भी मुश्किल है. कृपया वापस आइए. बाबूराव के बिना यह तिकड़ी अधूरी है.'

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में इस कपल का हुआ झगड़ा? सामने आया प्राइवेट वीडियो, तो लोगों का फूटा गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Paresh Rawal latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Hera Pheri 3 phir hera pheri 3 Paresh Rawal On Hera Pheri 3
      
Advertisment