/newsnation/media/media_files/2025/06/09/2Ac9aWKbtR4aSYonftuz.jpg)
Paresh Rawal On Hera Pheri 3
Paresh Rawal On Hera Pheri 3: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर इन दिनों जमकर हलचल मची हुई है.वहीं इस हलचल का केंद्र बने हैं फिल्म में बाबूराव का यादगार किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल. पहले खबर आई कि वो हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे, लेकिन फिर अचानक उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया. इसके बाद अक्षय कुमार की टीम की ओर से परेश रावल को लीगल नोटिस भेजे जाने की भी खबरें सामने आईं.
फैन ने की परेश रावल से ये अपील
ऐसे में अब एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परेश रावल से भावुक अपील की कि वह फिल्म में वापसी करें. फैन ने लिखा, 'सर, प्लीज़ थोड़ा सोचिए. दोबारा हेरा फेरी में मूवी को जॉइन करने के लिए. आप इस फिल्म के हीरो हैं.'
परेश रावल ने दिया ये जवाब
वहीं इस पर परेश रावल ने जवाब दिया, 'नहीं, हेरा फेरी में पहले से ही तीन हीरो हैं.' ऐसे में अब उनके इस जवाब ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. लोगों ने माना कि परेश रावल ने खुद को, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को मिलाकर तीन हीरो की बात की है. इस कमेंट ने फैंस के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं.
NO … There are Three Heroes in Hera Pheri . 🙏❤️ https://t.co/k7naUD5jiC
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 9, 2025
'बाबूराव के बिना अधूरी है तिकड़ी'
अब परेश रावल के इस जवाब पर लगातार फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वो तीन हीरो आपके बराबर नहीं हैं सर.' दूसरे ने लिखा, 'मोटाभाई, मुझे आपका स्टैंड पसंद आया. आपने अपनी प्रोफेशनल रेप्यूटेशन को ऐसे ही बनाए रखा है.' एक और फैन ने भावुक अपील करते हुए कहा, 'सर, हेरा फेरी 3 बिना आपके सोचना भी मुश्किल है. कृपया वापस आइए. बाबूराव के बिना यह तिकड़ी अधूरी है.'
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में इस कपल का हुआ झगड़ा? सामने आया प्राइवेट वीडियो, तो लोगों का फूटा गुस्सा