/newsnation/media/media_files/2025/06/09/F9l0qxaYuW54OI1bP8Ne.jpg)
खुशी और वेदांग का प्राइवेट वीडियो वायरल
Bollywood couple private video viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशनिस्टा सोनम कपूर 9 जून को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में बीती रात एक्ट्रेस ने प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए. एक्ट्रेस के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुई है. इसी बीच एक्ट्रेस के बर्थडे से खुशी कपूर और वेदांग रैना का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को देख लोगों का पारा भी हाई हो गया है.
खुशी और वेदांग का प्राइवेट वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि खुशी कपूर और वेदांग रैना कोई सीरियस बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वेदांग, खुशी का हाथ पकड़े उन्हें अपना फोन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि खुशी बार-बार अपना हाथ छुड़ाकर अंदर जाती दिख रही हैं. इसी बीच वेदांग खुशी का हाथ पकड़कर उन्हें रोक कर उनसे कुछ बात करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान खुशी के चेहरे को देख साफ पता चल रहा है कि वह गुस्से में हैं, जिसे देखकर लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों का झगड़ा हुआ है.
वीडियो देख पैप्स पर फूटा लोगों का गुस्सा
हालांकि जैसे ही खुशी और वेदांग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों ने इसके लिए पैपराजी को आड़े हाथों ले लिया. लोगों का कहना है कि उनके निजी पल को इस तरह से कैद नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप लोग अब सबसे निचले स्तर पर जा रहे हैं! यह घृणित है', एक यूजर ने लिखा है- 'उनका निजी जीवन है, उन्हें अकेला छोड़ दें', वहीं एक अन्य ने लिखा, 'यह किसी व्यक्ति की निजता पर आक्रमण करने का बहुत ही घटिया स्तर है.शर्म आनी चाहिए आपको.' बता दें कि वेदांग और खुशी एक साथ द आर्चीज में काम कर चुके हैं. इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. दोनों ने ही इस फिल्म से डेब्यू किया था. इसी फिल्म के बाद से उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं. वेदांग के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा में भी काम कर चुके हैं, जिसमें उके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें-'पीछे से आकर उसने मेरे प्राइवेट पार्ट को', 14 साल की उम्र में सुपरस्टार की मासूम बच्ची के साथ हुई थी घिनौनी हरकत