आलिया की बहन शाहीन को मिला प्यार, जीजू रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड की बाहों में आई नजर

Alia bhatt sister with boyfriend: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में है, जिसमें आलिया भट्ट की बहन रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड की बाहों में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जानिए पूरा मामला.

Alia bhatt sister with boyfriend: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में है, जिसमें आलिया भट्ट की बहन रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड की बाहों में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जानिए पूरा मामला.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-Jan-2025-02-27-PM-4577

आलिया की बहन को मिला प्यार

Alia bhatt sister with boyfriend: कपूर और भट्ट फैमिली ने साथ में न्यू ईयर 2025 का जश्न थाईलैंड में मनाया है. इस दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, सोनी राज़दान, शाहीन भट्ट सबने मिलकर खूब मस्ती की. इनकी सेलिब्रेशन की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है.  नीतू कपूर से लेकर आलिया भट्ट  और सोनी राजदान तक ने इस वेकेशन की झलकियां फैंस के साथ शेयर की है. वहीं अब हाल ही में आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने भी इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की है.

Advertisment

शाहीन ने दिखाई वेकेशन की झलकियां

बीते दिनों यानि कि रविवार की शाम शाहीन ने इस शानदार वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें साझा की, जिससे लोगों की नजरें ही नहीं हट रही हैं. वहीं इन तस्वीरों में लोगों ने कुछ ऐसा देख लिया, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, शाहीन ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वो एक स्पेशल शख्स की बाहों में नजर आ रही हैं. 

किसकी बाहों में दिखीं आलिया की बहन?

 शाहीन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज में सबसे आखिरी तस्वीर में आप देख सकते हैं  कि शाहीन वोट पर नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहा है, जिसकी बाहों में शाहीन सुकून भरे लम्हें को एंजाय करती दिख रही हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ये कहते नजर आ रहे हैं कि शाहीन का रणबीर कपूर के दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ चक्कर चल रहा है. एक शख्स ने शाहीन की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिर शाहीन भट्ट को प्यार मिल ही गया, ये तो अयान मुखर्जी है और मैं दोनों के लिए खुश हूं.' हालांकि ये सच नहीं है. 

शाहीन को मिला प्यार

दरअसल, सफेद शर्ट के चलते लोगों को लगा कि शाहीन, अयान की बाहों में हैं, लेकिन फिर जब लोगों ने उस शख्स को दूसरे फोटो में सामने से देखा तो उनका ये धोखा क्लियर हो गया. शाहीन द्वारा शेयर की गई एक और फोटो में वह उसी शख्स के साथ नजर आ रही हैं, जिसके साथ वह वोट पर दिखी थीं. इस फोटो में पूरी भट्ट और कपूर फैमिली साथ दिख रही हैं. इस दौरान शाहीन उस शख्स को हग करते हुए पोज देती दिख रही हैं. हालांकि सफेद शर्ट में नजर आ रहा ये शख्स कौन है, फिलहाल इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों की नजदीकियां उनके बीच पक रही खिचड़ी को बयां कर रही है. लोग अब शाहीन का नाम उस शख्स के साथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- दर्द में तड़पते दिखे युजवेंद्र चहल, वायरल वीडियो में कही टूटे दिल की बात, बोले- 'जब आंखों से आंसू...'

Alia Bhatt sister shaheen bhatt latest Bollywood news and gossip Shaheen Bhatt Ayan mukerji Shaheen Bhatt thailand vacation Shaheen Bhatt on vacation with boyfriend Shaheen affair Shaheen Bhatt boyfriend Neetu Kapoor Alia Bhatt Shaheen Bhatt latest bollywood news Bollywood News in Hindi Kapoor family Entertainment News in Hindi Viral Photo Ranbir Kapoor
Advertisment