/newsnation/media/media_files/2025/01/06/aGWiteGexBsYjVssk6xG.jpg)
दर्द में दिखे युजवेंद्र
Yuzvendra Chahal viral video: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है. कहीं ना कहीं इस अफवाह में सच्चाई भी नजर आ रही है, क्योंकि लंबे समय से ये कपल साथ में नहीं दिखे हैं और दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिल भी रो पड़ेगा.
दर्द में दिखे युजवेंद्र
वायरल हो रहे वीडियो में युजवेंद्र चहल एक पॉडकास्ट में अपने दिल की बात कहते नजर आ रहे है. पॉडकास्ट में चहल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'कई बार मैं चाहता हूं, लेकिन वो आते ही नहीं है अब, दिल रोता है पर वो आंखें मना कर देती हैं. हमारे यहां रोना उसको कहते हैं जब आंखों से आंसू आ रहे हो. लेकिन कई बार आंखें साथ नहीं देती तब फिर दिल रोता है.' वीडियो में जहां चहल के आवाज में दर्द महसूस हो रहा है, तो वहीं उनके चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है. फैंस भी युजवेंद्र चहल के इस वीडियो को देख काफी इमोशनल हो गए हैं. इस वीडियो पर कमेंट कर फैंस उनकी हिम्मत बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
फैंस का टूटा दिल
बता दें कि चहल का ये वीडियो पुराना है, जो अब उनकी तलाक की खबरों के बीच एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख उनके फैन्स का दिल टूट गया है. बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलगाव की खबरें तबसे सामने आने लगी जबसे इन दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफाॅलो कर दिया. यहां तक कि दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें तक डिलीट कर दी. वहीं 22 दिसंबर, 2024 को युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी के 4 साल पूरे हो गए. इस खुशी के मौके पर भी दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को विश नहीं किया. इसके बाद से ही कपल के बीच दरार का धुआं उठा और फिर सोशल मीडिया पर ये आग की तरह फैल गया.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे करीना- अनुष्का की डिलीवरी करवाने वाले ये डॉक्टर, गंभीर बीमारी ने ली जान