/newsnation/media/media_files/2025/02/28/8Vu5XzsIkB07KSqNpKGQ.jpg)
Image Source- Babil Instagram
Babil Khan Post: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है, जिसके लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. वहीं, इरफान के बेटे बाबिल ने भी एक्टिंग की राह पकड़ी है. वह अब तक कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस बीच बाबिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर अपने दिल की बात बयां की है. बाबिल ने इस दौरान ये भी बताया कि वो रिश्तों के मामले में कमजोर रहे और उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खोया है. चलिए जानते हैं, एक्टर ने और क्या कुछ कहा.
बाबिल ने दिल की बात की बयां
बाबिल खान (Babil Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आपको उन चीजों का पछतावा नहीं होगा जिन्हें आप अपने जीवन में हासिल नहीं कर पाए बल्कि उन चीजों का पछतावा होगा कि आप उन लोगों से अपने दिल की बात नहीं कह पाए जिनके साथ आप जिंदगी भर चलना चाहते थे या जिनसे आप प्यार करते थे.किसी विषय पर काम करना केवल सोचने से ज्यादा जरूरी होता है. लेकिन तभी जब आपके विचार आपको स्थिरता की ओर ले जाएं.'
रिलेशनशिप पर क्या बोले बाबिल?
बाबिल खान ने अपने पोस्ट में पर्सनल रिलेशन का भी जिक्र किया. एक्टर ने आगे कहा- 'एक पल के लिए ठहरे और उस बारे में सोचे. जब पर्सनल रिलेशनशिप की बात आती है तो मैंने बहुत कुछ खोया है और मैं नहीं चाहता कि आप भी उसी तरह खोएं.' एक्टर ने आगे अपने फैंस से कहा कि अपने लोगों से प्यार करें. वहीं, बाबिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें तृप्ति डिमरी के साथ कला और फ्राइडे नाइट प्लान में देखा गया है. वहीं अब वो जल्द ही अमित गोलानी की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'लॉग आउट' में नजर आने वाले हैं. जिसका निर्देशन साई राजेश ने किया है, इसके अलावा उनके पास तीन और प्रोजेक्ट हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन सितारों ने लिखी बेस्टसैलिंग बुक्स, लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल