IPL टीम की मालकिन 3 क्रिकेटर्स संग लड़ा चुकी हैं इश्क, शादी से पहले बन गई थीं 34 बच्चों की मां!

IPL team owner: आज हम आपको बाॅलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मों के अलावा अपनी लव-लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं. इनका नाम 3 क्रिकेटर्स संग जुड़ चुका है. आज ये एक्ट्रेस 36 बच्चों की मां हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-15T160310.117

36 बच्चों की मां हैं एक्ट्रेस

IPL team owner: 90 के दौर की वो मशहूर एक्ट्रेस जिन्होंने पर्दे पर सलमान खान, सनी देओल जैसे कई स्टार्स के साथ रोमांस किया. उनकी मुस्कान पर करोड़ों लोग आज भी दिल हार बैठते हैं. इस एक्ट्रेस को आपने 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई हिट फिल्मों में देखा है. इन्हें बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. ये एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा अपनी लव-लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं. इनका नाम 3 क्रिकेटर्स संग जुड़ चुका है. ये एक्ट्रेस कई सालों से अपनी आईपीएल टीम संभाल रही हैं. इसके साथही वह 36 बच्चों का भी ख्याल रख रही हैं. क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना?

Advertisment

इन क्रिकेटर्स संग जुड़ा नाम

हम बात कर रहे है बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा के बारे में. जो अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं.प्रीति जिंटा की लव-लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. प्रीति जिंदा का नाम सबसे पहले अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा. हालांकि, दोनों ने हमेशा इससे इनकार किया. इसके बाद प्रीति का नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली से जुड़ा. वहीं आईपीएल के दौरान युवराज सिंह और प्रीति जिंटा की दोस्ती काफी चर्चा में रही. इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आईं, लेकिन दोनों ने हमेशा इनका खंडन किया. इनके अलावा प्रीति जिंटा का नाम डेविड मिलर के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया. हालांकि इनका रिश्ता भी सार्वजनिक नहीं हुआ.

36 बच्चों की मां हैं एक्ट्रेस

हालांकि इन सब अफवाहों के बाद प्रीति ने 2016 में जीन गुडइनफ संग अपना घर बसाया. वहीं शादी के पांच साल बाद, दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रीति जिंटा अपनी शादी से पहले 34 बच्चों की मां बन गई थीं? आइए बताते हैं कैसे? दरअसल एक्ट्रेस ने साल 2009 में अपने 34वें जन्मदिन को बेहद यादगार बनाया था. तब एक्ट्रेस ने ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय की 34 बच्चियों को गोद लिया था. ये ऐसी बच्चियां थी जिनके माता-पिता नहीं थे.अब प्रीति जिंटा गोद ली हुई बच्चियों का पूरा खर्च उठाती है. उनके खाने-पीने से लेकर कपड़े और पढ़ाई तक के खर्च की भी प्रीति जिंटा की ही जिम्मेदारी है. यानी प्रीति अब टोटल 36 बच्चों की मां हैं.

ये भी पढ़ें- बेरहम पति ने मार के फोड़ दी आंख, दूसरे ने तोड़ा दिल, नर्क से भी बदतर बनी एक्ट्रेस की जिंदगी

actress preity zinta latest-news Entertainment News in Hindi ipl-team bollywood gossip ipl Preity Zinta Bollywood News
      
Advertisment