पति ने इतना पीटा की फूट गई थी आंख, नर्क से भी बदतर बन गई थी इस मशहूर एक्ट्रेस की जिंदगी

Actress torture and beat by husband:आज हम आपको बाॅलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी लाइफ पर्दे पर तो बेहद खूबसूरत दिखी लिकेन रियल लाइफ नर्क से भी बदतर रही. इस एक्ट्रेस की कहानी सुनकर आप भी रो पड़ेंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-15T142011.594

नर्क से भी बदतर बनी एक्ट्रेस की जिंदगी

Actress torture and beat by husband: बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस पर्दे पर जो लाइफ जीती हैं, जरूरी नहीं कि रियल लाइफ में भी वो वैसी जिंदगी जी रही हो. कई ऐसी एक्ट्रेस ऐसी रही हैं जिनकी रियल लाइफ रील लाइफ से काफी अलग रही है. आज हम आपको बाॅलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी लाइफ पर्दे पर तो बेहद ही खूबसूरती से दिखाई गई लिकेन उनकी रियल लाइफ नर्क से भी बदतर रही. इस एक्ट्रेस की कहानी सुनकर यकीनन आपकी आंखें भी भर आएंगी.

Advertisment

एक्ट्रेस की जिंदगी बनी नर्क से भी बदतर

बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा की जिंदगी नर्क से भी बदतर रही है. एक्ट्रेस ने दो बार घर बसाया लेकिन दोनों की पति बेरहम निकला. पति ने इस एक्ट्रेस पर खूब जुल्म ढाए. हालांकि बंद दरवाजों के पीछे दूसरे पति से खूब पीटकर भी इस अभिनेत्री ने दो बच्चे पैदा किए थे. लेकिन जब पति की यातना बर्दाश्त से बाहर हो गई तब इस एक्ट्रेस ने 12 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया था. आइए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस? क्या है उनकी निजी जिंदगी का दर्दनाक सच. 

दर्दनाक रही जिंदगी

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम जीनत अमान है. बॉलीवुड की 70-80 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाने वाली जीनत ने अपने दौर में इंडस्ट्री पर राज किया है. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ जीनत अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर राज करती थीं. उन्होंने अपने करियर में 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'डॉन', 'यादों की बारात' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. जीनत की रील लाइफ बेहद सक्सेसफुल और खूबसूरत रही है. लेकिन उनकी असल जिंदगी काफी दर्दनाक रही थी.

पति ने मार के फोड़ दी आंख

दिग्गज अभिनेत्री ने दो शादियां की थी लेकिन उन्हें सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ था. जीनत अमान ने एक्टर संजय खान से साल 1985 में गुपचुप शादी कर ली थी. संजय खान उस वक्त पहले से ही शादीशुदा थे, पर वह जीनत की ओर आकर्षित हो गए थे. फिर कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद संजय खान और जीनत अमान ने शादी कर ली. हालांकि शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे और दोनों अलग हो गए.बताया जाता है कि संजय खान का स्वभाव बहुत ही गुस्से वाला था. उन्होंने कई बार जीनत अमान पर हाथ उठाया था, जिसकी वजह से एक बार उनकी एक आंख भी फूट गई थी. इसके बाद जीनत अमान ने संजय खान से अपना रिश्ता तोड़ दिया था.

दूसरे पति ने भी ढाए जुल्म

संजय खान के बाद एक बार फिर जीनत की लाइफ में प्यार की एंट्री हुई थी. एक्ट्रेस मजहर खान से दिल लगा बैठी थीं और उनसे रचा कर ली. लेकिन अफसोस उनके इस रिश्ते का अंत भी दुखद रहा. मजहर भी जीनत पर खूब जुल्म ढाने लगे थे. वे एक्ट्रेस को खूब पीटा करते थे. पति मजहर की मार सहते हुए भी जीनत अमान ने दो बेटों अजान और जहान को जन्म दिया था. एक्ट्रेस को लगा था कि बच्चों के आने के बाद मजहर का स्वभाव बदल जाएगा हालांकि ऐसा नहीं हुआ और मजहर जीनत पर जुल्म ढाते रहे. वहीं जब जीनत ता दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया तो वह मजहर से भी अलग हो गईं. जीनत से तलाक के बाद मजहर ड्रग्स के आदी हो गए थे और फिर किडनी खराब होने के बाद मजहर ने 1998 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया .

ये भी पढ़ें- जवानी दिखाने को बेताब थीं एक्ट्रेस, बड़ा दिखने के लिए लगवाए इंजेक्शन, फिर MMS वीडियो से मचाई सनसनी

latest-news Actress Zeenat Aman Zeenat Aman Bollywood actress Zeenat Aman Entertainment News in Hindi life of zeenat aman bollywood gossip Bollywood News
      
Advertisment