एक्ट्रेस ने जवान दिखने के लिए किया था ये काम, फिर छोटी सी उम्र में ही बन गईं हुस्न की मल्लिका

Actress took injection for growing faster: आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यंग दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लगवाए थे. तो वहीं उनका नहाते हुए MMS भी लीक हो चुका है. आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-15-Nov-2024-01-09-PM-525

एक्ट्रेस के MMS वीडियो ने मचाया तहलका

Actress took injection for growing faster: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेसेज हैं, जिनकी अदाओं पर लोग मरते हैं. ऐसी ही भोजपुरी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आई ये एक्ट्रेस भी है, जो एकदम से इतनी खूबसूरत और जवां दिखने लगीं कि उन्हें देखकर लोग हैरान हो गए. इस एक्ट्रेस पर ऐसे आरोप लगे है कि उन्होंने जल्दी जवान होने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लगवाए हैं. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस पर अपनी सहेली का पति चुराने का आरोप भी लगा है. क्या आपने पहचाना कौन हैं ये एक्ट्रेस? 

Advertisment

जवान दिखने के लिए लगवाए इंजेक्शन

हम बात कर रहे हैं शाका लाका बूम-बूम की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की. हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में काम किया है. हंसिका  ऋतिक रोशन के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2003 में कोई मिल गया फिल्म में काम किया था उस समय वह काफी छोटी थीं. फिर वह अपने परिवार के साथ विदेश चली गई और 2007 में यानी 4 साल बाद वह वापस लौटीं तो उन्होंने 16 साल की उम्र में हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया. जिसके बाद रुमर्स उड़ने लगे कि हंसिका की मां मोना मोटवानी, जो एक स्किन स्पेशलिस्ट हैं उन्होंने अपनी बेटी को यंग दिखाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए थे. हालांकि, ऐसी सभी अफवाहों का मां-बेटी दोनों ने ही खंड़न किया था.

MMS हुआ लीक

इसके बाद हंसिका उस वक्त चर्चा में आईं जब साल 2015 में एक लड़की का नहाते हुए MMS लीक हुआ था. इस वीडियो को देखने के बाद हर तरफ यही चर्चा होने लगी थी कि ये हंसिका मोटवानी का MMS हैं. पूरे सोशल मीडिया पर ये खबर छा गई थी. हालांकि जब मामला बढ़ने लगा तो एक्ट्रेस ने साफ किया था कि वो लड़की उनकी हमशक्ल थी, वो खुद नहीं थीं.

सहेली का पति छीना

बता दें कि हंसिका ने बिजनेसमैन और लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से साल 2022 में शादी की है. कहा जाता है कि हंसिका ने अपनी सहेली से ही उनका पति छीन लिया है. हंसिका से शादी से पहले उनके पति उनकी सहेली के पति थे और हंसिका जब उनसे मिली तो वह एक नजर में उससे प्यार करने लगी. इसलिए पहले उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड का घर तोड़ा और फिर उसके एक्स हसबैंड संग अपना घर बसा लिया.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल-आकांक्षा जिम में हुए इंटिमेट, वर्क आउट करते हुए कर डाली ऐसी हरकत, Video वायरल

latest-news Hansika Motwani hansika motwani marriage Entertainment News in Hindi hansika motwani films Hansika Motwani husband MMS Hansika Motwani Controversy Hansika Motwani age
      
Advertisment