खेसारी लाल-आकांक्षा जिम में हुए इंटिमेट, वर्क आउट करते हुए कर डाली ऐसी हरकत, Video वायरल

Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video: खेसारी लाल यादव और अकांक्षा का एक जिम वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों को इंटिमेट होता देख लोग हैरान रह गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khesari Akansh

Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video

Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोविंग हैं और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. जिनमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा का नाम शामिल है. वहीं अब  खेसारी लाल अपनी अप्मॉमिंग फिल्म 'राजाराम' (Raja Ram) में एक्ट्रेस आकांक्षा पूरी के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के टीजर के साथ इसके दो गाने  'चुम्‍मा चुम्‍मा' (Chumma Chumma) और लटक जईबS रिलीज किया जा चुका है. इस बीच अब खेसारी और अकांक्षा का एक जिम वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों को इंटिमेट होता देख लोग हैरान रह गए हैं. 

Advertisment

वर्कआउट  करते हुए आए क्लोज

दरअसल, अपने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने खेसारी के साथ वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया है. लेकिन दोनों के बीच की नजदीकियां देख लोगों का कहना है कि ये वर्कआउट के नाम पर कुछ ज्यादा ही क्सोज आ गए हैं.  वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले खेसारी एक एक्सरसाइज करने के लिए जिम मशीन पर लटक जाते हैं, अचानक आकांक्षा भी उनके साथ इस मशीन पर लटक जाती हैं. फिर दोनों साथ में एक्सरसाइज करन लगते हैं. इस वीडियो में दोनों की फिल्म का गाना 'लटक जईब' बैकग्राउंड में बज रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए आकांक्षा ने कैप्शन में लिखा- 'हमारे स्टाइल का लटक जाईब'

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

आकांक्षा पुरी और खेसारी लाल की वीडियो देखने के बाद फैंस इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजन ने लिखा- 'शर्म करो' दूसरे ने भोजपुरी भाषा में  लिखा, 'ई कुछ ज्यादा हो गइल' तीसरे ने लिखा- लिमिट क्रोश, वहीं एक ने तो आकांक्षा पुरी को लेकर ये तक कह दिया कि इन्होंने माता पार्वती को रोल निभाया था और अब ये सब कर रही हैं. लोगों को ये वीडियो बिल्कुल भी सही नहीं लगी है. 

reaction

ये भी पढ़ें- आकांक्षा पुरी का सेक्सी फिगर देख खेसारी हुए बेकाबू, ली ऐसी-ऐसी जगह चुम्मियां, एक्ट्रेस शर्म से हुईं लाल
Khesari lal Yadav bold song khesari lal yadav song Khesari Lal Yadav film Akanksha Puri khesari lal yadav news Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Khesari Lal Khesari lal yadav
      
Advertisment