काव्या मारन-अनिरुद्ध रविचंदर की शादी का सच सामने आया, सिंगर ने हाथ जोड़कर लोगों से की ये अपील

Kavya Maran-Anirudh Ravichander: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर की शादी की अफवाह उड़ रही थी. वहीं, अब सिंगर ने खुद इसकी सच्चाई बताई है.

Kavya Maran-Anirudh Ravichander: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर की शादी की अफवाह उड़ रही थी. वहीं, अब सिंगर ने खुद इसकी सच्चाई बताई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kavy anirudh

Kavya Maran-Anirudh Ravichander

Kavya Maran-Anirudh Ravichander: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओनर काव्या मारन और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. कई न्यूज रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दोनों की शादी होने वाली है. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोवों लास वेगास में शादी करने वाले हैं. लेकिन इस बीच खुद अनिरुद्ध रविचंदर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और लोगों को सच्चाई बताई है.

Advertisment

शादी पर अनिरुद्ध ने तोड़ी चुप्पी

सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने काव्या मारन संग शादी की अफवाहों को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस खबर पर पूरी तरह से खारिज कर दिया है.  अनिरुद्ध ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘शादी? हाहा… शांत रहो यार, कृपया अफवाहें फैलाना बंद करो.’ इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है. हालांकि सिंगर ने काव्या संग अपनी डेटिंग की अफवाहों पर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में कई लोगो का कहना कि दोनों शादी नहीं कर रहे, लेकिन रिलेशनशिप में हैं.

रजनीकांत का नाम आया सामने

बता दें, अनिरुद्ध रविचंदर और काव्या मारन को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों  पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं और अब इनकी शादी होने जा रही है. वहीं, दोनों के रिश्ते को लेकर रजनीकांत का भी सामने आया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि  सुपरस्टार रजनीकांत सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर के रिश्तेदार हैं, ऐसे में उन्होंने सन टीवी के मालिक और काव्या मारन के पिता कलानिधि मारन से दोनों के रिश्ते के बारे में बात की है. इन दावों के बाद ही दोनों की शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि अब अनिरुद्ध ने इससे साफ इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- काजोल के बच्चों को नहीं पसंद उनकी फिल्में, एक्ट्रेस ने खुद बताई मूवीज न देखने की वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Kavya Maran Kavya Maran hyderabad sunrisers latest news in Hindi Anirudh Ravichander Kavya Maran photos मनोरंजन न्यूज Kavya Maran Marriage Kavya Maran and Anirudh Ravichander Who Is Anirudh Ravichander
      
Advertisment