/newsnation/media/media_files/2025/06/02/Y3rb5CCzFLv1g2dwLFoE.jpg)
नीता अंबानी बेसुध आईं नजर
IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. इस मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर उसका ये सपना चकनाचूर कर दिया है. श्रेयस अय्यर ने जैसे ही छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई तो पंजाब की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई. तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के हारने के बाद उनकी टीम में हर तरफ मायूसी छा गई.
मुंबई इंडियंस की हार से बिखर गए हार्दिक पंड्या
True hardik fans will always support him in his bad phase
— hardikian (@chayhg47078) June 1, 2025
Don't be sad Hardik pandya. 😩😫 pic.twitter.com/o3EUEkaxZI
मुंबई इंडियंस की हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या टूट के बिखर गए थे. मुंबई के खेमे की कुछ दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे. मुंबई इंडियंस की इस हार के बाद टीम की मालकिन नीता अंबानी के चेहरे की जैसे हवाइयां उड़ गईं. मैच के दौरान की उकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बेसुध हालत में नजर आ रही हैं.
When you finally realise that you've made a blunder by removing Rohit Sharma from Mumbai Indians Captaincy and give it to Hardik Pandya. pic.twitter.com/mDAIIc4bcQ
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) June 1, 2025
नीता अंबानी बेसुध आईं नजर
एक फोटो तो उनकी ऐसी वायरल हो रही है,जिसमें वह अपना सिर पक़ड़ी हुई बेहद ही दुखी नजर आ रही हैं. नीता की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आप उनकी इस वायरल हो रही तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह मुंबई इंडियंस की हार से किस हद तक दुखी हैं. वहीं ुनके बगल में बैठें बेटे आकाश अंबानी के चेहरे पर भी काफी मायूसी दिखी. उनके अलावा टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा डगआउट में बेहद दुखी नजर आए तो हार्दिक पंड्या हार के बाद इतने हताश हो गए कि मैदान पर ही बैठ गए. जबकि मुंबई के युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार टीम की हार के बाद रोते हुए नजर आए. मुंबई इंडियंस के खेमे की ये हालत हर किसी का दिल तोड़ रही है.
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन वाले बयान पर फूटा गौहर खान का गुस्सा, बोली- 'जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया उसे क्या पता'