सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन वाले बयान पर फूटा गौहर खान का गुस्सा, बोली- 'जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया उसे क्या पता'

Gauhar Khan On Suniel Shetty Comment On C Section: गौहर खान ने सुनील शेट्टी के सी सेक्शन कंफर्ट डिलीवरी वाले बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Gauhar Khan On Suniel Shetty Comment On C Section: गौहर खान ने सुनील शेट्टी के सी सेक्शन कंफर्ट डिलीवरी वाले बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Gauhar Khan angry on Sunil Shetty statement on c-section delivery she said person who has not given birth to child know

Gauhar Khan On Suniel Shetty Comment On C Section

Gauhar Khan On Suniel Shetty Comment On C Section: एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने साल 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की थी और 2023 में उनके बेटे ज़ेहान का जन्म हुआ था. वहीं ज़ेहान के जन्म के बाद से गौहर एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन अब उन्होंने एक यूट्यूब व्लॉग शुरू किया है जिसका नाम है "मां नोरंजन". अपने व्लॉग में गौहर ने पहली बार अपनी पर्सनल ज़िंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं जिसमें एक मिसकैरेज का दर्दनाक अनुभव, सी-सेक्शन डिलीवरी की चुनौतियां और समाज में इसको लेकर मौजूद गलतफहमियां शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने सुनील शेट्टी के सी सेक्शन डिलीवरी पर दिए बयान पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

Advertisment

सुनील शेट्टी के बयान पर गौहर ने जताई नाराजगी

आपको बता दें कि गौहर खान ने हाल ही में एक्टर सुनील शेट्टी के एक बयान पर नाराजगी जताई है. सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने सी-सेक्शन जैसी आसान डिलीवरी की बजाय नेचुरल डिलीवरी चुनी. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था और बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनके शब्दों को गलत तरीके से समझा गया.

सी-सेक्शन पर बोलीं गौहर खान 

वहीं अब सुनील शेट्टी के इस बयान पर गौहर खान ने कहा, 'मैं अपनी पूरी आवाज़ में चिल्लाना चाहती हूं और कहना चाहती हूं, आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? कैसे?' उन्होंने आगे कहा, 'इस विषय पर बहुत सारे मिथक हैं  कि अगर कोई सी-सेक्शन करवा रहा है, तो यह आसान ऑप्शन है. इतनी गलत जानकारी कैसे हो सकती है? और एक पुरुष सेलिब्रिटी के लिए ऐसा कहना, जो गर्भावस्था से नहीं गुजरा, जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया, उसे नहीं पता कि सी-सेक्शन कितना दर्दनाक होता है.'

मिसकैरेज का किया खुलासा

साथ ही गौहर खान ने पहली बार बताया कि ज़ेहान के जन्म से पहले उनका एक मिसकैरेज हुआ था. उस समय उनकी प्रेग्नेंसी को 9 हफ्ते हो चुके थे. भावुक होते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी को नहीं बताया कि ज़ेहान से पहले मेरा मिसकैरेज हुआ था. वो अनुभव बहुत ही मुश्किल और दर्दनाक था.' गौहर ने आगे कहा कि वो आने वाले व्लॉग एपिसोड्स में इस बारे में और विस्तार से बात करेंगी.

दूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर

बता दें कि  गौहर खान और ज़ैद दरबार ने हाल ही में दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बिस्मिल्लाह आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. प्यार फैलाओ, दुनिया को नचाओ गाजा बेबी 2.'

ये भी पढ़ें: मां की मौत के बाद अदनान सामी के साथ पाकिस्तान ने किया था ऐसा सलूक, सिंगर ने बयां किया अपना दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Gauhar Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Suniel Shetty gauhar khan news Gauhar Khan baby Gauhar Khan Pregnancy gauhar khan baby boy Gauhar Khan Video Suniel Shetty On C-Section Delivery Gauhar Khan On Suniel Shetty Comment On C Section
      
Advertisment