Fees Of Celebrities Performance In IPL: क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है, जिसकी शुरुआत बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने निराले अंदाज में की थी. इसके साथ ही कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी, श्रेया घोषाल और 'तौबा तौबा' सेंसेशन करण औजला ने एक जबरदस्त परफॉरमेंस प्रस्तुत की थी जिसकी फोटोज और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, चलिए जानते है कि इन सभी सेलिब्रिटीज ने इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए कितनी मोटी रकम वसूली है.
दिशा पटानी की धमाकेदार परफॉरमेंस
बॉलीवुड की हसीन अदाकारा दिशा पटानी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने ग्लैमरस अंदाज में परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्होंने वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा ने इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 25 से 50 लाख तक की रकम चार्ज की है, जो एक परफॉर्मर के लिए काफी बड़ी रकम मानी जा सकती है.
श्रेया घोषाल ने बिखेरा अपनी मधुर आवाज का जादू
बॉलीवुड की स्वर-कोकिला कही जाने वाली श्रेया घोषाल ने भी इस इवेंट में परफॉर्म किया था, जिसने उनकी प्रेसेंस से इस इवेंट में और भी ज्यादा चार-चांद लगा दिए थे. इस इवेंट में उन्होंने अपने आइकोनिक गीतों पर परफॉर्म किया था, जिसमें उनके सांग्स 'आमी जे तोमार', 'दीवानगी दीवानगी', 'घर मोरे परदेसिया' और 'सामी सामी' शामिल थे, अपनी परफॉरमेंस के अंत से पहले श्रेया ने राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम' पर एक बेहतरीन प्रस्तुति से इस इवेंट की शोभा और भी ज्यादा बढ़ा दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेया ने इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 25 लाख रुपये के आसपास की फीस चार्ज की है.
करण औजला ने तौबा-तौबा पर किया ग्रूव
फेमस पंजाबी सिंगर करण औजला ने भी इस इवेंट में शिरकत कि थी जिन्होंने अपने मोस्ट वायरल सांग 'तौबा तौबा' पर एक शानदार परफॉर्मन्स देकर इवेंट में सभी का दिल जीत लिया था, उन्होनें अपने मोस्ट फेमस ट्रैक 'हुस्न' पर भी एक धमाकेदार परफॉरमेंस दी थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्क्युलेट की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने इस इवेंट के लिए 16 से 20 करोड़ के बीच की मोटी रकम वसूली है, जो उनके एक नार्मल कॉन्सर्ट के बराबर ही मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 Opening Ceremony: शाहरुख खान से लेकर श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला तक ने लगाई चार चांद