/newsnation/media/media_files/2025/03/22/BiZGY7qhmr2yueuJ5l5x.jpg)
IPL 2025 Opening Ceremony : IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होना है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा . वहीं मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई, जहां कई फिल्मी सितारे रंग जमाते नजर आए. सबसे पहले ओपनिंग सेरेमनी उद्घाटन समारोह का कमान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने संभाला . उन्होंने इस दौरान आईपीएल के 18 साल के होने के सफर को बताया और फिर कहा- पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो पठान तो आएगा ही और साथ में पटाखे भी लाएगा. इसके बाद शाहरुख कान ने बताया कि श्रेया घोषाल अब अपनी परफॉर्मेंस देंगी.
THE KING IS HERE 👑
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
- The Craze for SRK at Eden Gardens...!!!! pic.twitter.com/Ucqvr7gdie
श्रेया घोषाल
श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज के साथ इसका आगाज किया. उन्होंने 'मेरे ढोलना' से अपने परफॉरमेंस की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'घूमर' और 'कर हर मैदान फतेह' गाकर लोगों को एंटरटेन किया. श्रेया ने फिर पुष्पा-2 मूवी के सुपरहिट गाने 'सामी-सामी' को गाया. इसके बाद वह शाहरुख का गाना ओम सांति ओम भी गाया, जिसपर पूरा स्टेडियम झूम उठा. उन्होंने अपनी आवाज से हर कगिसी का मन मोह लिया. इसके बाद श्रेया घोषाल ने आखिरी में मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी करीब 15 मिनट की परफॉर्मेंस को पूरा किया.
THE MAGICAL VOICE OF SHREYA GHOSHAL 🤍 pic.twitter.com/BMCcjo28CR
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
दिशा पटानी
श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस के बाद दिशा पटानी ने अपनी परफॉमेंस दी. व्हाइट सिमरी ड्रेस में दिशा पटाखा बनकर आईं. उन्होंने 'आमी पागल होई जाबो' गाने पर डांस किया. दिशा ने स्टेज पर आते ही अपने लुक से तहलका मचा दिया. दिशा की कमाल की परफॉर्मेंस ने स्टेज को हिला दिया.
Disha patani #IPL2025
— 𝗗𝗥𝗔𝗚𝗢𝗡 𝟭𝟴🐉 (@NtrneelMode) March 22, 2025
opening performance 🙌#RCBvsKKR
pic.twitter.com/aaVU8TZM5A
करण औजला
दिशा के बाद स्टेज पर पंजाबी सिंगर करण औजला ने धमाकेदार एंट्री की. करण ने अपने कई हिट गाने गाए, जिसकी गूंज से पूरा स्टेडियम झूम उठा. करण ने जैसे ही 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' गाया दर्शक झूम उठे. करण के साथ मंच पर दिशा पाटनी भी मौजूद थी और उनकी धुन पर थिरकती नजर आईं.
Thanks @StarSportsIndia cut the performance of Disha Patani half way
— TANISK (@Taniskabhisingh) March 22, 2025
finish good by karan aujla pic.twitter.com/xIfFuJP6mJ
ये भी पढ़ें-सपना चौधरी ने अपने धमाकेदार डांस से हिलाया स्टेज, जमकर लगाए ठुमके