IPL 2025 Opening Ceremony: शाहरुख खान से लेकर श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला तक ने लगाई चार चांद

IPL 2025 Opening Ceremony : आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने माइक संभाला और श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज के साथ इसका आगाज किया.

IPL 2025 Opening Ceremony : आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने माइक संभाला और श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज के साथ इसका आगाज किया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-22-Mar-2025-06-53-PM-2507

IPL 2025 Opening Ceremony : IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होना है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जाएगा . वहीं मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई, जहां कई फिल्मी सितारे रंग जमाते नजर आए. सबसे पहले ओपनिंग सेरेमनी उद्घाटन समारोह का कमान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने संभाला . उन्होंने इस दौरान आईपीएल के 18 साल के होने के सफर को बताया और फिर कहा- पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो पठान तो आएगा ही और साथ में पटाखे भी लाएगा. इसके बाद शाहरुख कान ने बताया कि श्रेया घोषाल अब अपनी परफॉर्मेंस देंगी.

Advertisment

 

श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज के साथ इसका आगाज किया. उन्होंने 'मेरे ढोलना' से अपने परफॉरमेंस की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'घूमर' और 'कर हर मैदान फतेह' गाकर लोगों को एंटरटेन किया. श्रेया ने फिर पुष्पा-2 मूवी के सुपरहिट गाने 'सामी-सामी' को गाया. इसके बाद वह शाहरुख का गाना ओम सांति ओम भी गाया, जिसपर पूरा स्टेडियम झूम उठा. उन्होंने अपनी आवाज से हर कगिसी का मन मोह लिया. इसके बाद श्रेया घोषाल ने आखिरी में मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी करीब 15 मिनट की परफॉर्मेंस को पूरा किया.

दिशा पटानी

श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस के बाद दिशा पटानी ने अपनी परफॉमेंस दी. व्हाइट सिमरी ड्रेस में दिशा पटाखा बनकर आईं. उन्होंने 'आमी पागल होई जाबो' गाने पर डांस किया. दिशा ने स्टेज पर आते ही अपने लुक से तहलका मचा दिया. दिशा की कमाल की परफॉर्मेंस ने स्टेज को हिला दिया.

करण औजला

दिशा के बाद स्टेज पर पंजाबी सिंगर करण औजला ने धमाकेदार एंट्री की. करण ने अपने कई हिट गाने गाए, जिसकी गूंज से पूरा स्टेडियम झूम उठा. करण ने जैसे ही 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' गाया दर्शक झूम उठे. करण के साथ मंच पर दिशा पाटनी भी मौजूद थी और उनकी धुन पर थिरकती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने अपने धमाकेदार डांस से हिलाया स्टेज, जमकर लगाए ठुमके

Entertainment News in Hindi ipl-news-in-hindi shahrukh khan latest entertainment news KKR vs RCB Shreya Ghosal आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 shreya ghosal news
      
Advertisment