'हर क्षेत्र में आगे हैं महिलाएं', International Women's Day पर ईशा देओल का स्पेशल मैसेज

International Women's Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की ताकत और उनकी उपलब्धियों को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Esha Deol image

Esha Deol Photograph: (ANI)

International Women's Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की ताकत और उनकी उपलब्धियों को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और कई जगह उनसे आगे भी निकल रही हैं.

Advertisment

ईशा देओल ने महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा

ईशा देओल ने अपने बयान में कहा, 'आज महिलाएं हर फील्ड में लीड कर रही हैं, चाहे वो बिजनेस हो, स्पोर्ट्स हो, आर्ट हो या फिर साइंस और टेक्नोलॉजी. महिलाएं हर जगह अपनी पहचान बना रही हैं और यह देखकर बहुत खुशी होती है.'

उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को किसी भी काम के लिए कमजोर नहीं समझना चाहिए, क्योंकि आज वे हर मुश्किल को पार कर अपने सपनों को साकार कर रही हैं.

बॉलीवुड में भी महिलाएं आगे- ईशा देओल

ईशा ने बॉलीवुड में भी महिलाओं की सफलता को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि पहले फिल्म इंडस्ट्री में मेल डोमिनेशन ज्यादा था, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं. आज महिलाएं एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन और प्रोडक्शन तक हर जगह अपनी छाप छोड़ रही हैं.

उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और अपने टैलेंट के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं.

'महिलाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता'

ईशा देओल ने कहा कि महिलाओं के पास सहनशक्ति, आत्मविश्वास और मेहनत करने की क्षमता होती है, जिससे वे हर मुश्किल को पार कर जाती हैं. उन्होंने हर महिला से अपील की कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए खुद पर भरोसा रखें और किसी भी चुनौती से डरें नहीं.

ईशा ने हर महिला को बताया खास

ईशा देओल ने अपने फैंस से कहा कि महिलाओं को खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए. वे चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं. इंटरनेशनल वीमेन डे पर उन्होंने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा, 'हर महिला खास है, इसलिए खुद को कभी कम मत समझो. अपने सपनों को जियो और दुनिया को बताओ कि महिलाएं क्या कर सकती हैं'. 

ये भी पढ़ें: सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज से पहले ही हिट, बजट का इतने फीसदी हुआ कलेक्शन

Bollywood News in Hindi isha deol Entertainment News in Hindi esha deol Women’s Day 2025 actress esha deol Womens Day actress isha deol happy international womens day Bollywood Actress Esha Deol
      
Advertisment