उधर होने वाला था भारत-पाकिस्तान का युद्ध! इधर रखा गया था राजेश खन्ना की इस फिल्म का शो

India-Pakistan 1971 War: चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में, जिसका स्पेशल शो 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग से एक दिन पहले दिल्ली में रखा गया था.

India-Pakistan 1971 War: चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में, जिसका स्पेशल शो 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग से एक दिन पहले दिल्ली में रखा गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Indo Pakistan war was about to happen while general sam manekshaw organized show of  Rajesh Khanna film amar prem.......

India-Pakistan 1971 War

India-Pakistan 1971 War: इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए जवाब दे दिया है. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करके इस तनाव को और ज्यादा बढ़ा दिया है. पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में, जिसका स्पेशल शो 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग से एक दिन पहले दिल्ली में रखा गया था. 

Advertisment

ये है उस फिल्म का नाम

जब बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाती है, तो उसमें शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना की फिल्म 'अमर प्रेम' मूवी का नाम जरूर लिया जाता है. जी हां, ये बॉलीवुड की यादगार फिल्मों से एक मानी जाती है. वहीं खास बात ये है कि खुद जनरल सैम मानेकशॉ ने इस फिल्म का शो रखा था और राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर को इसमें इनवाइट किया गया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान और पूर्वी पाक्सितान को अलग कर बांग्लादेश बनाने में जनरल सैम मानेकशॉ ने सबसे अहम भूमिका अदा की थी.

शेयर की गई फोटो

वहीं अब फिल्म हिस्ट्री पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना नजर आ रहे हैं. वहीं उनके साथ जनरल सैम मानेकशॉ भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, 'जनरल सैम मानेकशॉ ने अमर प्रेम की पूरी टीम को स्पेशल शो के लिए इनवाइट किया था. 

यूजर्स ने उठाए सवाल

वहीं इस कैप्शन में आगे लिखा गया, 'अगले दिन ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया, क्योंकि 1971 का भारत-पाक युद्ध शुरू हो चुका था. ऐसे में अब कुछ यूजर्स ने इस इंफोर्मेशन को गलत बताया है. एक यूजर ने लिखा कि 'इसे युद्ध से जोड़ना गलत है क्योंकि युद्ध 1971 में हुआ था जबकि फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी'. वहीं अगर फिल्म कि रिलीज डेट को देखा जाए तो फिल्म  28 जनवरी 1972 को रिलीज हुई थी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग 3 दिसंबर, 1971 को शुरू हुई थी. हालांकि फोटो में भी लिखा गया है कि फिल्म की रिलीज से पहले.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के सामने अनुष्का शर्मा के लिए पैप्स ने की ऐसी हरकत, क्रिकेटर का रिएक्शन देख आप भी लेंगे बलाएं

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rajesh Khanna India-Pakistan sam manekshaw bollywood films Sharmila Amar Prem General Sam Manekshaw 1971 War India Pakistan Indo Pakistan War
      
Advertisment