/newsnation/media/media_files/2025/09/29/sayli-kamble-patil-2025-09-29-16-07-46.jpg)
Sayli Kamble Patil Photograph: (Sayli Kamble Patil Instagram)
Sayali Kamble Pregnant: ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) फेम सिंगर सायली कांबले (Sayali Kamble) जल्द ही मां बनने वाली हैं. सिंगर ने हाल ही में अपने पति धवल के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. लेकिन प्रेग्नेंसी पर भी सायली ने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है और वो गरबा नाइट पर शोज कर रही है. इतना ही नहीं सिंगिंग के साथ-साथ सायली डांस करती भी नजर आ रही हैं, जिसकी फोटोज और वीडियो उन्होंने खुद अपेन इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
गरबा डांस करती आई नजर
सायली कांबले इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही वो अपने काम को लेकर भी फोकस्ड है. उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर की है, जिसमें वो बेबी बंप लिए गरबा डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ये एक ट्रांजिशन वीडियो है, जिसमें पहले तो वो नॉर्मल कपड़ों में नजर आ रही हैं, फिर वो ग्रीन कलर के घागरा चोली में दिखती हैं. इसके साथ सायली ने हैवी नेकलेस, झुमके और मांग टीका पहनकर अपने लुक को पूरा किया. वहीं, सायली ने अपने पेज पर शो करते हुए भी कई फोटोज शेयर की हैं.
बेबी बंप किया फ्लॉन्ट
इससे पहले सायली ने अपनी गोद भराई की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं थी. इस दौरान उन्होंने रेड और ग्रीन कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी, और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा था. सिंगर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम अपने नए खूबसूरत सफर पर निकल पड़े हैं. प्यारी सी खुशी से मिलने का बेसब्री से इंतजार है.'बता दें, सायली ने 3 साल पहले साल 2022 में धवल से मराठी रीति-रिवाजों से शादी की थी और अब ये कपल अपनी जिंदगी में नन्हा मेहमान का स्वागत करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- कौन थीं महेश मांजरेकर की एक्स पत्नी दीपा मेहता? कॉलेज के दिनों से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी