India Pakistan: हलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है. लेकिन इसी बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है. आइए आपको बताते हैं.
India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है. वहीं इन घटनाओं ने दोनों देशों के बीच पहले से ही नाजुक संबंधों को और भी ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया है, लेकिन इसी बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है. आइए आपको बताते हैं.
पाकिस्तान में खूब पसंद की जा रही है ये फिल्म
दरअसल, पाकिस्तान में भारत की एक फिल्म खूब देखी जा रही है. यह फिल्म कोई और नहीं, बल्कि सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर 'ज्वेल थीफ' है. ये फिल्म पाकिस्तान में खूब पसंद की जा रही है. वहीं नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल वेबसाइट टुडुम पर जारी टॉप 10 की लिस्ट में यह सीरीज सबसे ऊपर है.
वहीं आपको बता दें कि फिल्म की कहानी हाईटेक चोरी के ऊपर बेस्ड है, जिसमें सैफ अली खान ने एक शातिर चोर का किरदार निभाया है. वहीं हम आपको यह भी बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है और भारतीय सेना को सलाम भी किया है.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ गईं भारत में रहने वाली ईरानी एक्ट्रेस, तो भड़की मधुरा नाईक ने कर दी ऐसी-तैसी