Yuzvendra Chahal स्पॉट हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ, फैंस दे रहे अपने रिएक्शन

धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी टीम को सपोर्ट करने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे हैं, जहां उन्हें एक लड़की के साथ देखा कर सोशल मीडिया और उनके फैंस सकते में आ गए हैं और जानना चाह रहे कि कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी टीम को सपोर्ट करने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे हैं, जहां उन्हें एक लड़की के साथ देखा कर सोशल मीडिया और उनके फैंस सकते में आ गए हैं और जानना चाह रहे कि कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

author-image
Ayush Srivastava
New Update
yuzvendra-chahal-rj-mahvash-2025-01-ee58151fa9b2f1ba0909befccb04ec81-16x9

Photo: Social Media

Yuzvendra Chahal with Mystery Girl: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने के लिए आज पूरी दुनिया स्टेडियम और अपनी टीवी स्क्रीन्स के सामने जमी हुई है. वहीं अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शिरकत की है, पर अकेले नहीं बल्कि एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जो उनकी वाइफ धनश्री वर्मा नहीं, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

युजवेंद्र और मिस्ट्री गर्ल 

तस्वीरों में जिन्हें युजवेंद्र चहल के साथ स्पॉट किया गया है उनका नाम महवश बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में महवश सफेद टी-शर्ट और ब्लैक सनग्लासेज पहने नजर आईं, वहीं युजवेंद्र चहल ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट में नजर आए थे. इस बीच दोनों एक दूसरे से बात करते हुए भी नजर आए थे.

फैंस दे रहे अपने रिएक्शंस 

दोनों की साथ में वायरल फोटोज के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग अफरा-तफरी का माहौल बन गया है जिसकी वजह से फैंस अब इन दोनों पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'युजी चहल पकड़ गए.' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'ये कौन है भाई युजवेंद्र चहल के साथ'. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सपना टूटा है तो दिल कभी जलता है, हां थोड़ा दर्द हुआ पर चलता है.' जो संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के एक गाने का रिफरेन्स था.

युजवेंद्र चहल और महवश के बारे में और 

जनवरी 2025 में धनश्री और चहल के तलाक की खबरें आने के फौरन बाद ही आरजे महवश के साथ क्रिकेटर की डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी थी, हालांकि महवश ने चहल के साथ डेटिंग की खबरों को पूरी तरह से झुठला दिया था. महवश एक मशहूर आरजे हैं, जो फैशन, ट्रैवल और फिटनेस पर वीडियो बनाने के लिए भी जानी जाती हैं. उनके प्रैंक रील अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, महवश अपनी आकर्षक आवाज के लिए मशहूर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 787K से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

हाल ही में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में एक शादी की थी, रिपोर्टों में कहा गया है कि वे जल्द ही अपने तलाक की घोषणा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news latest news in Hindi Dhanashree Verma Husband Yuzvendra Chahal dhanashree yuzvendra Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal YuzvendraChahal Dhanashree and Yuzvendra latest news
      
Advertisment