/newsnation/media/media_files/2025/03/09/0UaAsJN8UwmCXviMe0K3.jpg)
Image Source Social Media
Ind-NZ Final 2025: भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है. देश-दुनिया के लोग इस मैच पर अपनी नजरें गड़ाकर बैठे हैं. वहीं लोग टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इंटरनेशनल पॉप सिंगर शॉन मेंडेस ने भी अपने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. तो चलिए फिर देर किस बात की हम आपको भी बता देते हैं, आखिर उन्होंने टीम इंडिया को कैसे विश किया है.
शॉन मेंडेस ने विराट कोहली को अनोखे अंदाज में किया सपोर्ट
he also wished good luck to Team India pic.twitter.com/hiki0U41On
— raya - shawn fan (@ShawnFansRaya) March 8, 2025
आपको बता दें कि मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान इंटरनेशनल पॉप सिंगर शॉन मेंडेस ने भारत और न्यूजीलैंड के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान विराट कोहली को सपोर्ट किया है. जी हां, उन्होंने भारत में अपना पहला म्यूजिक शो किया जो मल्टी-जॉनर म्यूजिक फेस्टिवल लोलापालूजा के पहले दिन मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित हुआ. शो के दौरान शॉन ने भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली की टीम इंडिया की जर्सी पहनकर वहां मौजूद दर्शकों को चौंका दिया. उन्होंने शो के बीच जो किया ये देखकर वहां की भीड़ उत्साह से भर गई.
सिंगर ने कही ये बात
Shawn Mendes com fãs durante show no #LollaIndia ❤️
— Shawn Mendes Brasil (@ShawnMendesBRA) March 8, 2025
pic.twitter.com/eZLpMPHvAx
सिंगर शॉन मेंडेस की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, सिंगर टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं इस पर विराट कोहली का नाम लिखा हुआ है, जिसे देखते ही फैंस की चीख पूरे स्टेडियम में सुनने को मिल रही है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए सिंगर कहते हैं, 'भारत, मुझे पता है कि आपका एक बड़ा और महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच है. शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे लिए सब कुछ अच्छा रहेगा.'
ये भी पढ़ें: संजय दत्त ने बेटी इकरा के प्यार होने पर दिया ऐसा जवाब, कहा- 'हो सकता है दोबारा जेल जाना पड़े'