Ind-NZ Final 2025: इस सिंगर ने शो को बीच में रोक कर पहनी Virat Kohli की जर्सी, इस अंदाज में भारत को किया सपोर्ट

Ind-NZ Final 2025: टीम इंडिया को इस सिंगर ने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी है. चलिए हम आपको बता देते हैं, आखिर उन्होंने टीम इंडिया को कैसे विश किया है.

Ind-NZ Final 2025: टीम इंडिया को इस सिंगर ने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी है. चलिए हम आपको बता देते हैं, आखिर उन्होंने टीम इंडिया को कैसे विश किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
rt5ryfhhb

Image Source Social Media

Ind-NZ Final 2025: भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है. देश-दुनिया के लोग इस मैच पर अपनी नजरें गड़ाकर बैठे हैं. वहीं लोग टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इंटरनेशनल पॉप सिंगर शॉन मेंडेस ने भी अपने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. तो चलिए फिर देर किस बात की हम आपको भी बता देते हैं, आखिर उन्होंने टीम इंडिया को कैसे विश किया है. 

Advertisment

शॉन मेंडेस ने विराट कोहली को अनोखे अंदाज में किया सपोर्ट

आपको बता दें कि मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान इंटरनेशनल पॉप सिंगर शॉन मेंडेस ने भारत और न्यूजीलैंड के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान विराट कोहली को सपोर्ट किया है. जी हां, उन्होंने भारत में अपना पहला म्यूजिक शो किया जो मल्टी-जॉनर म्यूजिक फेस्टिवल लोलापालूजा के पहले दिन मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित हुआ. शो के दौरान शॉन ने भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली की टीम इंडिया की जर्सी पहनकर वहां मौजूद दर्शकों को चौंका दिया. उन्होंने शो के बीच जो किया ये देखकर वहां की भीड़ उत्साह से भर गई.

सिंगर ने कही ये बात

सिंगर शॉन मेंडेस की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, सिंगर टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं इस पर विराट कोहली का नाम लिखा हुआ है, जिसे देखते ही फैंस की  चीख पूरे स्टेडियम में सुनने को मिल रही है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए सिंगर कहते हैं, 'भारत, मुझे पता है कि आपका एक बड़ा और महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच है. शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे लिए सब कुछ अच्छा रहेगा.'

 

ये भी पढ़ें: संजय दत्त ने बेटी इकरा के प्यार होने पर दिया ऐसा जवाब, कहा- 'हो सकता है दोबारा जेल जाना पड़े'

Entertainment News in Hindi ICC latest entertainment news ICC Champions Trophy 2025 icc champions trophy हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें New Zealand Vs India ICC champions trophy final ICC Champions Trophy 2025 final ICC Champions Trophy 2025 News Ind-NZ Final 2025
      
Advertisment