Sanjay Dutt: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की प्रोफेशनल लाइफ शानदार रही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में खूब उथल-पुथल हुई. हालांकि उन्होंने हर मुश्किल दौर से खुद को निकाल कर साबित किया कि अगर ठान लो तो आप क्या नहीं कर सकते हैं. ड्रग्स की लत से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ने तक संजय नें अपनी जिंदगी में कई दर्द का सामना किया है. ऐसे में एक्टर नहीं चाहते हैं कि अपनी जिंदगी में जिन दिक्कतों का सामना उन्होंने किया है, वो उनके बच्चे भी करें.
बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं संजय दत्त
बता दें कि संजय दत्त की दूसरी पत्नी मान्यता दत्त से उन्हें दो जुड़वा बच्चे इकरा और शाहरान हैं. संजय अपने दोनों बच्चों को लेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं.वे अक्सर उनकी सुरक्षा के बारे में भी बात करते हैं. एक बातचीत के दौरान संजय दत्त ने बताया था कि अगर उनके बच्चों को किसी से प्यार हो जाए और ये खबर जब वह उन्हें आकर बताएंगे तो वो किस तरह से रिएक्ट करेंगे और उनका जवाब अजीब शॉकिंग था.
बेटी इकरा के प्यार होने पर दिया ये जवाब
संजय दत्त ने कहा- 'अगर मेरा बेटा शाहरान मुझे आकर कहेगा कि उसे किसी से प्यार हो गया है तो वो ठीक है. लेकिन अगर बेटी इकरा आकर कहेगी तो वो भी ठीक है लेकिन मुझे इस बात की फिक्र होगी कि इकरा का प्यार कौन है, क्या है.' वहीं आगे संजय ने कहा कि 'हो सकता है कि शायद मुझे वापस 5 साल के लिए जेल जाना पड़े.'
त्रिशाला के पैर तोड़ने की कही बात
वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां एक तरफ संजय दत्त अपने जुड़वां बच्चे इकरा और शाहरान को लेकर प्रोटेक्टिव हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह अपनी पहली पत्नी की बेटी त्रिशाला को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं. ये बात उन्होंने खुद मानी है. एक्टर ने भूमि में अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी अदिति राव हैदरी के बारे में बात करते हुए उनकी तुलना ऑफ-स्क्रीन बेटी त्रिशाला से की थी और कहा कि- 'अगर त्रिशाला ने एक्टिंग को करियर के तौर पर चुना होता तो मैं उसके पैर तोड़ देता, लेकिन अदिति के साथ मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं.' संजय ने कहा- मुझे खुशी है कि त्रिशाला के सिर से एक्टिंग का भूत उतर गया और उसने फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई की.
ये भी पढ़ें- करीना कपूर रमजान में हिजाब में आईं नजर, पति सैफ संग पहुंची मक्का-मदीना? जानिए वायरल तस्वीरों का सच