/newsnation/media/media_files/2025/03/10/eZ0DdRT8jcoCOPktYjpp.jpg)
Image Source- Social Media
ICC Champions Trophy: एक तरफ जहां मनोरंजन जगत में बीती रात आईफा की धूम देखी गई, वहीं दूसरी तरफ भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. भारत ने न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ) को हराकर दुबई के स्टेडियम में तिरंगा लहराया है. इस जीत के साथ ही देश भर में जश्न और खुशी का माहौल है. हर कोई खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है. ऐसे में सेलेब्स भी इससे पीछे नहीं हटे. विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन से लेकर शरवरी वाघ तक हर कोई जश्न के माहौल में डूबा दिखा. चलिए जानते हैं इस मौके पर स्टार्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए क्या कहा और कैसे जश्न मनाया.
अजय देवगन ने पत्नी का वीडियो किया शेयर
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भारत की शानदार जीत के बाद पत्नी काजोल (Kajol) का एक वीडियो शेयर किया है. जो एक्ट्रेस की फिल्म कभी खुशी कभी कम का एक सीन है, जिसमें काजोल हाथ में तिरंगा लिए चिल्ला रही हैं, 'हम जीत गए.'इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- 'घर में आज भी यही माहौल है. बधाई हो टीम इंडिया'
विवेक ओबेरॉय ने दिखाया जश्न का माहौल
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भारता का मौच लाइव देखने के लिए दुबई पहुंचे थे. ऐसे में जीत के बाद एक्टर ने जश्न का माहौल दिखाया और वीडियो शेयर लिखा- 'ओए होए! 25 साल का इंतज़ार खत्म! आज रोहित के शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर किया. दोस्तों, ये ट्रॉफी तो हमारा हक था और टीम इंडिया ने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि भारत के लोगों का दिल भी जीत लिया. रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह मिसाल पेश की.
अभिषेक बच्चन और शरवरी ने कही ये बात
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'ट्रॉफी घर आ रही है! टीम इंडिया ने स्किल, मेहनत और जुनून की मिसाल पेश की. हम दुनिया के टॉप पर हैं!'. वहीं, एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने अपनी बालकनी से जश्न की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'जीत गए!!! वूहू!'. एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने भी टीम इंडिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम जीत गए!' और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लिखा- 'इंडिया इंडिया इंडिया'.
अनुपम खेर ने जाहिर की खुशी
Just landed in Mumbai. Was a suspenseful flight. Still in the flight Just got to know that my INDIA has won the #ChampionsTrophy2025 ! हर हर महादेव। भारत माता की जय। We are the WORLD! Jai Ho! Jai Hind! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️ #IndianCricketTeampic.twitter.com/DoTTvbXwy9
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 9, 2025
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने फ्लाइट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर मुंबई पहुंचते ही इस बड़ी जीत की खबर सुनकर खुश हो गए. उन्होंने लिखा- 'अभी-अभी मुंबई उतरा, फ्लाइट में सस्पेंस बना हुआ था. जैसे ही लैंड किया, पता चला कि हमारी टीम इंडिया ने #ChampionsTrophy2025 जीत ली! हर हर महादेव! भारत माता की जय! जय हिंद!'