/newsnation/media/media_files/2025/05/09/7d9ib9TMFi0VQYfVItK5.jpg)
'महाभारत' के ये दो कलाकार रहे हैं इंडियन आर्मी का हिस्सा
Mahabharat two actors served in indian army: पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए हैं. जिसकी शुरुआत सिंधु जल समझौते को रद्द करन से हुई, जो अब 'ऑपरेशन सिंदूर' तक पहुंच गई है. बीते 17 दिनों में भारत ने पाकिस्तान को दहला कर रख दिया है. हालांकि भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाकर पाकिस्तान भी अटैक करने की नापाक कोशिश कर रहा है. बीती 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. ऐसे में भारतीय सेना की इस कामयाबी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
शकुनी मामा आर्मी में कर चुके हैं काम
इसी बीच हम आपको बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' के उन दो कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडियन आर्मी का हिस्सा रहे और अपनी सेवाएं दीं. भले ही आज ये दोनों ही कलाकार इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन देश के लिए की गई उनकी सेवा हमेशा याद रखी जाएगी. सबसे पहले बात करते हैं महाभारत के शकुनि मामा यानी गूफी पेंटल की, जो एक्टर बनने से पहले सेना में थे. उनकी पहली पोस्टिंग चीन के बॉर्डर पर हुई थी. गूफी पेंटल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब साल 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध शुरू हुआ, तो उस वक्त वह इंजीनियरिंग कर रहे थे. उसी वक्त कॉलेज में सेना के लिए सीधी भर्तियां शुरू हो गई थीं. वहीं गुफी पेंटल ने बताया था कि वह हमेशा से आर्मी में जाने के इच्छुक थे. जब वह आर्मी में भर्ती हुए तो उनकी पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई.
'महाभारत' के भीम प्रवीण कुमार थे BSF का हिस्सा
Director General & All Ranks of BSF condole the untimely demise of Sh Praveen Kumar Sobti, former Deputy Commandant, Arjuna Awardee, two-time Olympian (1968 Mexico Games and 1972 Munich Games) & four-time Asian Games medallist (2 gold, 1 silver and 1 bronze).#JaiHind#RIPpic.twitter.com/NPsqCjhou7
— BSF (@BSF_India) February 8, 2022
वहीं 'महाभारत' के शकुनि मामा के अलावा भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती भी आर्मी का हिस्सा रहे हैं. वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का हिस्सा थे. खबरों की माने तो प्रवीण कुमार 20 साल की उम्र में ही बीएसएफ में शामिल हो गए थे. इसमें वह डिप्टी कमांडेंट थे. इसी के तहत उन्होंने कई इंटरनेशनल इवेंट्स में भी हिस्सा लिया था, जिनमें एशियन गेम्स और ओलंपिक्स शामिल हैं. बीएसएफ में ही उनके एथलेटिक टैलेंट पर अफसरों की नजर पड़ी थी. उनसे परमिशन मिली तो प्रवीण ने हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो में देश का प्रतिनिधित्व किया था.
ये भी पढ़ें- उधर होने वाला था भारत-पाकिस्तान का युद्ध! इधर रखा गया था राजेश खन्ना की इस फिल्म का शो