India's Got Latent विवाद में राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया-अपूर्वा मखीजा, बयान दर्ज

India's Got Latent Row: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा 6 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ranveer apoorva

Image Source- Social Media

India's Got Latent Row: कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में अश्लील सवाल करने के बाद से यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं. ये मामला इतना ज्यादा बड़ गया कि इस मामले में  रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया था. जिसके तहत रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) 6 मार्च को आयोग के सामने पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया. 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को दी राहत

'इंडियाज गॉट लैटेंट' मामले में रणवीर इलाहाबादिया और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने  राष्ट्रीय महिला आयोग में अपना बयान दर्ज करवाया. उनके साथ आशीष चंचलानी के वकील भी राष्ट्रीय महिला आयोग में पहुंचे थे. वहीं, इंडियाज गॉट लैटेंट के दो प्रोड्यूसर्स सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी भी नजर आए. बता दें, इससे पहले पिछले गुरुवार को आशीष चंचलानी गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए थे और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़े मामले में अपना बयान दर्ज कराया था. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को कुछ शर्तों के साथ उनके शो को ऑन एयर करने की इजाजत दे दी है. साथ ही मर्यादा का ख्याल रखने को कहा गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना  (Samay Raina) के इंडियाज़ गॉट लेटेंट  शो (India Got Latent Show) में एक कंटेस्टेंट से  आपत्तिजनक और शर्मनाक  सवाल किया था. रणबीर ने पूछा था- 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?' रणवीर के इस बयान के बाद से ही लोग उन्हें खूब ट्रोल करने लगे. वहीं, शो भी विवादों में फंस गया. इसी के साथ रणवीर के साथ इन एपिसोड में नजर आए सभी गेस्ट कानूनी पचड़े में फंस गए. वहीं, समय रैना को यूट्यूब से शो के सभी वीडियो हटाने पड़े.

ये भी पढ़ें-  'पूरी तरह से बदल गई', कैटरीना कैफ ने 'सास गारी देवे' पर किया डांस, देखकर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

उधर फील्ड में विराट कोहली खेल रहे थे मैच, इधर अनुष्का शर्मा स्टैंड में बैठे-बैठे झपकियां लेती आईं नजर

India Got Latent Show latest entertainment news Entertainment News in Hindi Ranveer Allahabadia Apoorva Makhija Rebel Kid latest news in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment