New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/060szmBHlrmdp93OPUxr.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anushka Sharma Viral Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से अनुष्का का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस सोते हुए नजर आ रही हैं.
Image Source- Social Media
Anushka Sharma Viral Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमी फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली. सेमी फाइनल में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी बनाई थी, जिसे देखने के लिए मैदान में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. अनुष्का पूरे मैच के दौरान विराट और टीम इंडिया को चीयर करती दिखीं थी. इस बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैच के दौरान झपकी लेती दिख रही हैं.
अनुष्का शर्मा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें हसीना इस बीच अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में आईपी स्टैंड में बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी एक उंगली चीन पर रखे नजर आईं और उनको झपकी लग गई और उनकी आंखें बंद हो गई. एक्ट्रेस को ऐसे देख यूजर्स कहने लगे कि 'अनुष्का सो गईं, क्योंकि यह काफी फनी मैच था.' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'आमतौर पर मां ऐसे ही सोती हैं.' तीसरे ने लिखा- 'किसी अन्य मां की तरह अपने बच्चों को संभालते हुए थक गई होंगी. छोटे बच्चों को पालना कोई आसान काम नहीं है'
anushka slept lolz it was so funny to watch 😭😭😭pic.twitter.com/Q4XkUVHnux
— . (@madhub4la) March 5, 2025
एक तरफ जहां कुछ यूजर्स अनुष्का को सोया हुआ बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि हसीना प्रार्थना कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा- ' वह भगवान से प्रार्थना कर रही थीं'. वहीं, जिस यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है, उसने लिखा- 'अनुष्का को ऐसे सोते हुए देखना बेहद ही फनी है.' अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2018 में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली थी. फिल्म की शूटिंग भी हो गई थी. हालांकि लंबे समय से ये फिल्म रिलीज के लिए अटकी हुई है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी से लेकर बी प्राक तक, कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में पहुंची ये मशहूर हस्तियां