IND vs ENG: ओवल में मिली जीत से गदगद हुए सुनील शेट्टी, वायरल वीडियो में देखिए जोशभरा सेलिब्रेशन

IND vs ENG: इस भारत का हर इंसान खुशी मना रहा है. जी हां, भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में 6 रन से हरा दिया है. ऐसे में सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

IND vs ENG: इस भारत का हर इंसान खुशी मना रहा है. जी हां, भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में 6 रन से हरा दिया है. ऐसे में सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
IND vs ENG Sunil Shetty was overjoyed with victory at Oval watch enthusiastic celebration in his vir

Suniel Shetty On Team India

IND vs ENG: भारत ने आज ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. ये टेस्ट क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे कम रनों से दर्ज की गई जीत है. जी हां, इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रन से मिली जीत ये रिकॉर्ड रखती थी. इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया, खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को जमकर धोया.

Advertisment

शुभमन गिल बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'

वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 754 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए इस सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन रहा.

सुनील शेट्टी का वायरल वीडियो

ऐसे में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सुनील शेट्टी ओवल स्टेडियम में भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही भारत ने मैच जीता, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस को उनका ये जश्न मनाने का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है, और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

टीम इंडिया को मिल रही बधाइयां

भारत की इस रोमांचक जीत के बाद क्रिकेटप्रेमियों, पूर्व क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों से लेकर आम लोगों तक, हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है. इतना ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर #TeamIndia ट्रेंड भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: मां नहीं अपने पहले 'पीरियड्स' के बारे में इस सिंगर ने पिता को बताया, बोलीं- 'पापा, पता नहीं क्या हो गया'

Entertainment News in Hindi Team India Bollywood News in Hindi sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Suniel Shetty Video Viral Suniel Shetty On Team India
      
Advertisment