New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/22/7jO0RdndPBzHQ256FYvB.jpg)
Urvashi Rautela Sweet Message to Rishab Pant
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Urvashi Rautela Sweet Message to Rishab Pant
Urvashi Rautela Sweet Message to Rishab Pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेला का नाम अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है. लंबे वक्त तक दोनों को सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड-बॉयफेंड तक बताया गया है. एक्ट्रेस अक्सर ऋषभ पंत को लेकर बयान देती रही है. हालांकि क्रिकेटर की ओर से इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. अब इन दिनों भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू हो गई है. ऐसे में उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को मैच के लिए प्यार भरा मैसेज दिया है. एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं-
हाल ही में फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने मैच के लिए ऋषभ पंत को All the Best कहा. बता दें, कुछ दिनों पहले उर्वशी ने ऋषभ पंत संग अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि- 'आरपी (ऋषभ पंत) के साथ मुझे जोड़ने वाली अफवाहों को लेकर मैं क्लियर करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें बिलकुल बेसलेस हैं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहती हूं. मेरा सारा ध्यान अपने करियर और उस काम पर रहता है जिसके लिए मैं जुनूनी हूं.'
दरअसल, एक्ट्रेस को अक्सर मैच देखते हुए स्पॉट किया जाता था. साल 2022 में उर्वशी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि उन्होंने "आरपी" को घंटों तक इंतजार कराया था. इसके बाद से ही पंत और उर्वशी का नाम साथ जोड़ा जाने लगा. हालांकि बाद मैं उन्होंने आरपी से किसी और का नाम बताया था. बता दें, उर्वशी फिलहालल सिंगल हैं और एक्ट्रेस का कहना है कि उनका फिल्हाल शादी का कोई इरादा नहीं है. वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो क्रिकेटर ईशा नेगी नाम की लड़की को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी का लहंगा पहनते ही बेहोश हो गई थीं Aishwarya, एक्ट्रेस ने अब जाकर किया बड़ा खुलासा