शादी का लहंगा पहनते ही बेहोश हो गई थीं Aishwarya, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Aishwarya Marriage Secreat: ऐश्वर्या ने शादी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा रिवील किया है. अपने खास दिन से पहले एक्ट्रेस किचन में बेहोश हो गई थीं. चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aishwarya (6)

Aishwarya Marriage Secreat

Aishwarya Marriage Secreat: शादी को लेकर अक्सर लड़कियां काफी ज्यादा नर्वेश हो जाती हैं. सेलेब्स भी अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं और इसके  लिए प्लानिंग भी कई महीनों पहले से शुरू होने लग जाती है. एक्ट्रेस तो महीनों पहले ही अपना शादी का लहंगा बनवाने के लिए दे देती हैं. कुछ ऐसा ही ऐश्वर्या ने भी किया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने शादी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा रिवील किया है. जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. अपने खास दिन से पहले एक्ट्रेस किचन में बेहोश हो गई थीं. चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह-

Advertisment

लहंगे को लेकर घबराई एक्ट्रेस

साल 2021 में टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने नील भट्ट (Neil Bhatt) से शादी की थी. दोनों की शादी करीबी दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई थी. अपने इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. लेकिन अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस लहंगे से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया कि वो भारी डिजाइनर  लहंगा नहीं पहनना चाहती थीं. एक्ट्रेस एक ट्रेडिशनल लहंगा चाहती थी, जिसके  स्ट्रेस में वो रात को सो भी नहीं पाती थीं. ऐसे में एक्ट्रेस 6 महीने पहले ही लहंगे को डिजाइन करने में लग गई थीं.शादी के दो महीने पहले तक एक्ट्रेसके लहंगे का कपड़ा  सिला नहीं था, तो वो घबरा गई थी. 

शादी से पहले बेहोश हुईं ऐश्वर्या

अपने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि जब एक दिन  दर्जी उन्हें ब्लाउज ट्राई करवाने के लिए उनके घर आया तो वो बहुत नर्वस हो गई थीं. लहंगे को टाई करते समय उनका  ब्लड प्रेशर गिर गया और बो किचन में चिनी खाने के लिए गईं तो वहीं गिर गई और बेहोश हो गई. वो फ्रिज से भी टकरा गई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब 5 से 10 मिनट के बाद उन्हें होश आया तो वो बाहर गई. उनके बेहोश होने के बारे में किसी को भी नहीं पता चला था. बता दें, ऐश्वर्या और नील को एक साथ बिग बॉस 17 में देखा गया था. दोनों की जोड़ी को फैंस से खूब प्यार मिला.

ये भी पढ़ें- इस टीवी एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू कर मचा दिया बवाल, दिलकश अंदाज देख दिल हार बैठे लोग

Aishwarya Sharma aishwarya TV Actress aishwarya sharma troll Neil Bhatt
      
Advertisment