इस टीवी एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में किया डेब्यू, फैंस को पसंद आईं हसीना की अदाएं

Mithila Purohit Bhojpuri Debut: मिथिला पुरोहित ने टीवी के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में कदम रख दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' ने फैंस का दिल छू लिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mithila Purohit

Mithila Purohit

Mithila Purohit Bhojpuri Debut: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक नाम काफी सुर्खियों में हैं। आलम ये है कि हर तरफ उसी नाम की चर्चा हो रही है और उनके लाख-करोड़ों दीवाने हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मिथिला पुरोहित की, जिन्होंने टीवी के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में कदम रख दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की'  Zee Biscope चैनल पर रिलीज हुई, जिसे् दर्शकों ने खूब पसंद किया. एक्ट्रेस की अदाकारी ने फैंस का दिल छू लिया और उन्हें खूब सराहना मिल रही है.

Advertisment

कौन हैं मिथिला पुरोहित 

राजस्थान की रहने वाली मिथिला पुरोहित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआतइमेजिन टीवी के सीरियल 'मी आजी और साहेब' से की थी. इसके बाद उन्होंने  'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' जैसे फेमस शो में भी देखा गया था. मिथिला पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं और उन्हें'वेख बराता चालिया' और 'मिस्टर एंड मिसेज 420' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रख दिया है और दर्शकों के बीच धमाल मचा रही हैं. 

बेहद हॉट और बोल्ड हैं मिथिला

मिथिला एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस बिकिनी से लेकर ट्रेडिशनल, वेस्टर्न तक कमाल का लुक रखती हैं और उनके ड्रेसिंग सेंस को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. बता दें, मिथिला भोजपुरी फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' के बाद अब MX Player पर एक नई हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली है. फिलहाल इस सीरीज को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस के फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार हैं. 

ये भी पढ़ें- 'अंखियां दे कोल' पर मोनालीसा के सेक्सी डांस ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर मचा तूफान

bhojpuri cinema news Mithila Purohit bhojpuri actress bhojpuri actresses Bhojpuri Cinema today news
      
Advertisment