New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/22/6Ly3fx1qMmMjavkJd4QM.jpg)
Mithila Purohit
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mithila Purohit
Mithila Purohit Bhojpuri Debut: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक नाम काफी सुर्खियों में हैं। आलम ये है कि हर तरफ उसी नाम की चर्चा हो रही है और उनके लाख-करोड़ों दीवाने हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मिथिला पुरोहित की, जिन्होंने टीवी के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में कदम रख दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' Zee Biscope चैनल पर रिलीज हुई, जिसे् दर्शकों ने खूब पसंद किया. एक्ट्रेस की अदाकारी ने फैंस का दिल छू लिया और उन्हें खूब सराहना मिल रही है.
राजस्थान की रहने वाली मिथिला पुरोहित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआतइमेजिन टीवी के सीरियल 'मी आजी और साहेब' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' जैसे फेमस शो में भी देखा गया था. मिथिला पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं और उन्हें'वेख बराता चालिया' और 'मिस्टर एंड मिसेज 420' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रख दिया है और दर्शकों के बीच धमाल मचा रही हैं.
मिथिला एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस बिकिनी से लेकर ट्रेडिशनल, वेस्टर्न तक कमाल का लुक रखती हैं और उनके ड्रेसिंग सेंस को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. बता दें, मिथिला भोजपुरी फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' के बाद अब MX Player पर एक नई हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली है. फिलहाल इस सीरीज को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस के फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार हैं.
ये भी पढ़ें- 'अंखियां दे कोल' पर मोनालीसा के सेक्सी डांस ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर मचा तूफान